सहारा कंपनी के खिलाफ एकजुट हुए पीडि़त

छतरपुर। संयुक्त ऑल इंडिया जनआंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के बैनर तले सहारा कंपनी के अभिकर्ताओं ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया है। अभिकर्ताओं ने सहारा कंपनी में जमा गरीबों की राशि वापिस दिलाने की मांग की साथ ही न्याय न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।सहारा कंपनी के अभिकर्ता मोहित पाटकर ने बताया कि सहारा कंपनी के सैकड़ों अभिकर्ताओं ने बड़ी संख्या में गरीब लोगों की राशि निश्चित समय के लिए कंपनी में जमा कराई थी जो कि अब उन्हें वापिस नहीं मिल रही है। उन्होंने बताया कि पैसे न मिलने के कारण जमाकर्ता अभिकर्ताओं के घरों पर आकर पैसे देने का दबाव बना रहे हैं जिस कारण से अभिकर्ता मानसिक रूप से प्रताडि़त हैं। कई जमाकर्ताओं का भुगतान अभिकर्ता अपनी जेब से कर चुके हैं लेकिन वे इतने सक्षम नहीं हैं कि सभी की राशि अपनी जेब से दे सकें। उन्होंने बताया कि यदि शीघ्र ही उनका भुगतान नहीं कराया गया तो अब वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर आरएस गोस्वामी, बालकिशन पटेल, लखन पटेल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।