Traffic police issued advisory regarding Moharram in Bhopal | भोपाल में मोहर्रम को लेकर ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जारी: 15 से 17 जुलाई तक पुराने शहर के कई इलाकों में भारी वाहनों पर प्रतिबंध – Bhopal News

राजधानी भोपाल की ट्रैफिक पुलिस ने मोहर्रम को लेकर एडवाइजरी जारी की है। पुराने शहर में मोहर्रम के जुलूस को लेकर 15 जुलाई से 17 जुलाई तक आमजन की सुविधा हेतु ट्रेफिक डायवर्ट किया गया है। कई इलाको में भारी वाहन के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।
.
इन इलाको में ट्रैफिक का अधिक दबाव रहेगा
जिसमें भारत टॉकिज, अल्पना तिराहा, नादरा बस स्टेण्ड, भोपाल टॉकिज, शहंजानाबाद, रॉयल मार्केट, कोहेफिजा तिराहा, करबला इन स्थानों यातायात दबाव के निधान हेतु अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगाया गया है। इस मार्ग पर शाम 6 बजे के बाद यातायात का दबाव रहेगा। पुराना शहर में भारत टॉकिज, अल्पना तिराहा, नादरा बस स्टेण्ड, भोपाल टॉकिज, शहंजानाबाद, रॉयल मार्केट, कोहेफिजा तिराहा, करबला पर सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन का आवागमन पूर्णतः: प्रतिबंधित रहेगा। इसी प्रकार शाम 6 से सुबह 6 बजे तक भारी वाहनों का शहर में प्रवेश पूर्णतः: प्रतिबंधित रहेगा।
इन वैकल्पिक मार्गों का करें उपयोग
राजाभोज विमानतल की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाये मुड़कर, नाथू बरखेड़ा रोड़, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा-मुबारकपुर चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे। राजाभोज एयरपोर्ट की ओर जाने वाले प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करोंद चौराहा, नई जेल, गांधीनगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।
नये शहर से रेलवे स्टेशन की ओर जाने के लिए प्रभात चौराहा, परिहार चौराहा, 80 फिट रोड, बजरिया तिराहा होकर आवागमन कर सकेगें। आम जनता से अनुरोध है कि यातायात नियमों का पालन कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें। किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर संपर्क करें।
Source link