There Was A Lot Of Commotion Due To The Suspicion Of Immoral Activities In The House – Amar Ujala Hindi News Live

Shajapur News: घर में अनैतिक गतिविधि की आशंका में जमकर बवाल हुआ। पूरे मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया।
अनैतिक गतिविधि की आशंका में जमकर हुआ बवाल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शहर के किला रोड क्षेत्र में बीती रात जमकर बवाल हुआ। दरअसल एक घर में अनैतिक गतिविधि होने की आशंका में यहां पर भीड़ जुटी थी। पुलिस को भी सूचना दी गई। घर में रहने वाली महिला द्वारा भीड़ से अभद्रता करने पर माहौल गर्मा गया। पुलिस के साथ कुछ लोग घर के अंदर घुसे।
इसी दौरान घर में मौजूद एक युवक घर में से भाग कर छत पर चढ़ गया। जिसे पकड़ने के लिए भीड़ भी दौड़ी। ऐसे में वह युवक एक घर से दूसरे घर की छत पर कूदता रहा। बमुश्किल उसे लोगों ने पकड़ा और फिर कोतवाली थाने ले जाया गया। मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने शाजापुर निवासी युवती की शिकायत पर एक युवक पर दुष्कर्म सहित चार लोगों पर केस दर्ज किया है।
कोतवाली थाना पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। इधर, मामले को लेकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी में जमकर आक्रोश देखा गया। उन्होंने कोतवाली थाना परिसर में भी देर रात को खूब नारेबाजी की। एडिशनल एसपी टीएस बघेल ने मामले को लेकर जानकारी दी। कोतवाली थाना पुलिस ने मामले में युवती की शिकायत पर दानिश लाला, जैकी उर्फ तौसीफ, किरण और निक्की के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
Source link