Saint Rampal’s discourse in Rajgarh’s playground | राजगढ़ के खेल मैदान में संत रामपाल का सत्संग: हजारो अनुयायी शामिल हुए, रक्तदान के साथ 37 देहदान फॉर्म भी भरे गए – rajgarh (MP) News

राजगढ़ के खेल मैदान में रविवार को संत रामपाल के सत्संग का एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण सुनवाया गया। सत्संग में संत रामपाल ने बताया, पवित्र सनातन धर्म के पवित्र सदग्रंथ, पवित्र चारों वेद एवं श्रीमद् भागवत गीता है। उन्होंने बताया कि संपूर्ण मानव समा
.
उन्होंने सत्संग में बताया कि मनमाने ढंग से की गई भक्ति साधना से ना तो जीवन में सुख मिलता है ना ही मोक्ष प्राप्त होता है। आयोजन के दौरान सत्संग स्थल पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने 37 फॉर्म देह दान के भरे गए एवं 70 यूनिट रक्तदान किया गया।
प्रवचन सुनते भक्तजन।
संत रामपाल के अनुयायी संभागीय सेवादार दीपक दास पंथी और सेवादार तुलसीदास बंसीवाल के अनुसार, संत रामपाल महाराज ने जीवन जीने के ये उद्देश्य बताए हैं…
- संपूर्ण मानव समाज को शास्त्र अनुकूल भक्ति साधना प्रदान करना।
- जाति भेदभाव मिटाना।
- नशा मुक्त समाज का निर्माण करना।
- समाज से दहेज रूपी कुरीति को जड़ से खत्म करना।
- भ्रूण हत्या चोरी रिश्वतखोरी एवं भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना।
- रक्तदान देह दान का आयोजन रखना।
- युवाओं में नैतिक और आध्यात्मिक जागृति लाना।
- समाज में शांति-भाईचारा स्थापित करना।
सत्संग स्थल पर यह रहे उपस्थित हरिराम पंथी सरदार बंसीवाल ,दीपेश नामदेव, दीवान सिंह ठाकुर ,अचल दांगी, श्याम दांगी ,जगदीश पंथी, लालाराम ,देवी सिंह महेंद्र दांगी, सुरेश पाटीदार संतोष वर्मा ,शिवनारायण वर्मा ,दिनेश प्रजापति ,महेश वर्मा, प्रेमदास जगदीश दास उमराव दास सीताराम वर्मा जगदीश चौधरी समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Source link