मध्यप्रदेश

A procession of miscreants who beat up the low floor was taken out, they were not even able to walk | गुंडागर्दी….: लो फ्लोर में मारपीट करने वाले बदमाशों का जुलूस निकाला, चल भी नहीं पा रहे थे – Bhopal News


लो-फ्लोर बस में घुस कर ड्राइवर और कंडक्टर के साथ मारपीट करने वाले दोनों आरोपियों को रातीबड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पहले तो इनकी जमकर खबर ली और फिर शनिवार को क्षेत्र में इनका जुलूस भी निकाला। इस दौरान दोनों ही बदमाश ठीक से चलना तो दूर

.

मारपीट की वारदात 10 जुलाई की शाम करीब 5 बजे की थी। बताया गया है कि रूट क्रमांक 413 की बस कोकता से नीलबड़ के बीच चलती है। वारदात वाले दिन आरक्षित सीट पर बैठे एक युवक को कंडक्टर ने सीट से उठा दिया ​था। इसके बाद दो युवकों ने दोपहिया वाहन से लो फ्लोर बस का पीछा किया था।

सूरज नगर चौराहे पर फिल्मी अंदाज में बस के आगे अपनी गाड़ी लगाकर बस रुकवाई थी। बस के अंदर घुस कर दोनों युवकों ने पहले ड्राइवर और फिर कंडक्टर के साथ मारपीट की थी। इस दौरान बस में सवार महिला यात्री के साथ भी धक्का मुक्की हुई थी। पूरी वारदात बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की और उनको गिरफ्तार किया।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!