Video:बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली जोन में अपनी टेरिटरी बनाते दिखा छोटा भीम – Tiger Chhota Bheem Seen Making His Territory In Khitauli Zone Of Bandhavgarh Tiger Reserve

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ छोटा भीम हाल ही में खितौली जोन के जंगलों में अपना एरिया बनाते हुए सैलानियों के कैमरे में कैद हुआ है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सफारी पर गए पर्यटकों ने यह रोमांचक नजारा देखा और इसका वीडियो बनाया। अब बाघ छोटे भीम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में छोटा भीम खितौली जोन के जंगलों के पेड़ों पर स्प्रे मार्किंग करता हुआ दिख रहा है।
बाघ छोटा बांधवगढ़ का काफी फेमस बाघ है। यह सैलानियों से काफी फ्रेंक है और अक्सर सैलानियों को जंगल सफारी के दौरान नजर आता है। करीब छह वर्षीय छोटे भीम ने खितौली जोन में अपनी टेरिटरी बना रखी है। छोटे भीम के वायरल वीडियो पर जिला मान सेवी वन्य प्राणी अभिरक्षक पुष्पेंद्र द्विवेदी ने बताया कि बाघ स्प्रे मार्किंग दो कारणों से करते हैं, जिनमें एक तो अपना एरिया बनाने के लिए करते हैं या दूसरा मेल बाघ फीमेल को अट्रैक्ट करने के लिए स्प्रे मार्किंग करते हैं।
Source link