डीआरपी लाइन में पदस्थ आरक्षक ने शराब के नशे में लालबाग थाना प्रभारी से की हाथापाई | Constable posted in DRP line got drunk with Lalbagh police station in-charge

बुरहानपुर (म.प्र.)41 मिनट पहले
डीआरपी लाइन में पदस्थ एक आरक्षक ने शराब के नशे में लालबाग थाना प्रभारी दिलीप देवड़ा के साथ हाथापाई कर डाली। साथ ही अश्लील शब्द भी कहे। थाने में मौजूद अन्य पुलिसकर्मी उन्हें छुड़ाते रहे। दरअसल आरक्षक राजेश खरे शराब के नशे में था। दोपहर में उसने अस्पताल रोड पर इंदिरा कॉलोनी के पास 3 लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया था। जब लोगों ने इसका विरोध किया तो आरक्षक रौब दिखाने लगा।
लालबाग थाना पुलिस को सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची और आरक्षक को मेडिकल के लिए ले गई। जांच के बाद एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने आरक्षक को दोपहर में ही सस्पेंड कर दिया था। इधर थाने ले जाने पर आरक्षक ने थाना प्रभारी से ही हाथापाई कर डाली।
सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा वीडियो
शाम में बुरहानपुर पुलिस की इस हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। जिसमें आरक्षक थाना प्रभारी को धमकी देता हुआ भी नजर आया। दरअसल वह हंगामा कर रहा था तो टीआई उसे एक तरफ ले जा रहे थे। इसी बीच उसने हाथापाई शुरू कर दी। दूसरे पुलिसकर्मी उसे छुड़ाते नजर आए। आरक्षक कहता रहा मुझ पर हाथ उठाया। अभी मेरे भाई को फोन लगाता हूं। लालबाग थाना प्रभारी दिलीप देवड़ा ने कहा-आरक्षक शराब के नशे में था ऐसे में उसे क्या कहें। वह डीआरपी लाइन में पदस्थ था। वहीं एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने कहा दोपहर में ही आरक्षक को सस्पेंड कर दिया गया। वहीं सोशल मीडिया पर यह वीडिया वायरल होने लगा।
Source link