Benefits of building an art gallery | कला वीथिका का निर्माण से लाभ: वरिष्ठ साहित्यकार बोले- बुंदेली चित्रकारों को बढ़ावा मिलेगा – Niwari News

रुद्राणी बुंदेली कलाग्राम और शोध संस्थान ओरछा ने बुंदेली चित्रकारों को बढ़ावा देने के लिए रुद्राणी कला ग्राम परिसर में कला वीथिका का निर्माण कराया है। यहां पर कोई भी बुंदेलखंड का कलाकार एकल प्रदर्शनी लगा सकता है।
.
कला वीथिका में पहुंचे वरिष्ठ साहित्यकार विवेक मिश्रा ने कहा कि रुद्राणी बुंदेली कलाग्राम और शोध संस्थान ग्राम के कलाकारों के संरक्षण और संवर्धन के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है। आने वाले समय में यह एक कला का महत्वपूर्ण केंद्र बन जाएगा। राजा बुंदेला और सुष्मिता मुखर्जी का प्रयास सार्थक होगा।
रुद्राणी कला ग्राम जन-जन के लिए प्रेरणा का स्थल बनेगा। इस अवसर पर अभिनेता आरिफ शहडोली ने कहा कि रुद्राणी कला ग्राम में आने वाले समय में अखिल भारतीय स्तर की नाटक प्रतियोगिता आयोजित करने की योजना है।
यहां कलाकार आकर अपने नाटक और लोक कला का प्रदर्शन भी कर सकते हैं। यह स्थान कलाकारों के संरक्षण और संवर्धन के लिए बना हुआ है। कला वीथिका को संयोजित यशवंत जोशी और कल्पना जोशी ने किया। रुद्राणी बुंदेली कला ग्राम में यह कला प्रदर्शनी 5 जुलाई तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी।


Source link