‘मैं कहीं भागा नहीं…’, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान

नई दिल्ली: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों की याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को सूचित किया कि दिल्ली पुलिस महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों का संज्ञान लेकर बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने पर सहमत हो गई है. वहीं अब इस पूरे फैसले पर बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा.’मामला सुप्रीम कोर्ट के समक्ष है. कोर्ट ने आज जो भी फैसला किया है, मैं उसका स्वागत करता हूं.’
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, ;मुझे सुप्रीम कोर्ट के फैसले और पुलिस की जांच प्रक्रिया पर भरोसा है. जांच में जहां भी मेरे सहयोग की आवश्यकता होगी, मैं सहयोग करूंगा’. उन्होंने कहा कि अब तक तो एफआइआर दर्ज हो गई होगी. मैं कानून का पालन करूंगा. मैं यह करता रहा हूं. मामला सुप्रीम कोर्ट के सामने है. मैं भागा नहीं हूं. मैं अपने आवास पर ही हूं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: MP Brij Bhushan Sharan Singh, Supreme Court, Vinesh phogat, Wrestler
FIRST PUBLISHED : April 28, 2023, 19:47 IST
Source link