कबाड़ व्यवसायी के ठिकानों पर जीएसटी का छापा: रेड करने पहुंची 40 लोगों की टीम, करोड़ों की जीएसटी चोरी की संभावना…

छतरपुर में मंगलवार को जीएसटी की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। कबाड़ के धंधे में जीएसटी की चोरी पर शहर की चार फर्मों पर जीएसटी की टीम ने रेड डाली है। मंसूरी टेडर्स, प्रिंस टेडर्स, यनिक मेटिलिको और अजहरी टेडर्स के पांच ठिकानों पर मंगलवार की दोपहर जीएसटी की 40 सदस्यीय संयुक्त टीम ने छापेमारी की है। शहर के बस स्टैंड इलाके में मौजूद इन फर्मो पर सागर, टीकमगढ़, नौगांव, बीना की संयुक्त टीम ने ज्वाइंट कमिश्नर जीएसटी सपन सोनटिके के नेतृत्व में रेड की कार्रवाई की है।
असिस्टेंट कमिश्नर उमेश त्रिपाठी ने बताया कि स्क्रेप का काम करने वाली चार फमों द्वारा जीएसटी की चोरी पर रेड की कार्रवाई की गई है। संयुक्त टीम फर्म के दस्तावेज, लेखाजोखा और स्टॉक का परीक्षण कर रही है। बुधवार तक कार्रवाई पूरी होने की संभावना है। हालांकि टीम ने अभी तक टैक्सी की चोरी की गई राशि का खुलासा नहीं किया है। प्रथम दृष्टया इन फर्मों के द्वारा कुछ फर्जी फर्मों के द्वारा जीएसटी कर चोरी करने का मामला सामने आ रहा है। इन फर्मों ने लगभग एक करोड़ रूपए के कर को चोरी करने के लिए ऐसी फर्मों का गठन किया जो अस्तित्व में ही नहीं है। बस स्टैंड पर देशी ठेके के समीप स्थित प्रिंस ट्रेडर्स पर कार्यवाही करते हुए असिस्टेंट कमिश्नर लालमन धुर्वे ने बताया कि प्रिंस ट्रेडर्स के मालिक शेख अशफाक खान हैं, जिनकी दुकान पर जांच की जा रही है।