मध्यप्रदेश
Asked for OTP and withdrew 1 lakh 35 thousand | ओटीपी पूछा और निकाल लिए 1 लाख 35 हजार: युवक की शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज – Indore News

युवक को आरोपी ने पार्सल के बारे में फोन लिया। फिर मोबाईल नंबर पर आए ओटीपी की जानकारी ली और बैंक खाते से एक लाख से ज्यादा रुपए निकाल लिए। शिकायत के बाद मामले में पुलिस जांच कर रही है।
.
एरोड्रम थाना पुलिस के अनुसार फरियादी धनजीत चौधरी उम्र 30 साल निवासी संगम नगर की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। धनजीत को मोबाइल नंबर 9330 164337 से फोन आया था। आरोपी ने फोन पर पार्सल आने की बात कही थी।
आरोपी ने उससे मोबाईल पर आए ओटीपी नंबर की जानकारी ली। आरोपी ने ओटीपी के जरिए धनजीत के बैंक अकाउंट से 1 लाख 35 हजार 995 रुपए निकाल लिए। घटना 17 जून की है। मामले में धनजीत ने थाने पर आवेदन दिया था, जिस पर से पुलिस ने अज्ञात मोबाईल नंबर के धारक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
Source link