Illegal sand mining case | अवैध रेत उत्खनन का मामला: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कोर एरिया से ट्रैक्टर-ट्राली और बाइक जब्त – Umaria News

बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगल में अवैध प्रवेश कर रेत का उत्खनन करते ट्रैक्टर-ट्राली को वन विभाग ने बुधवार रात 1 बजे जब्त किया है। रेत का परिवहन मे सहयोग के लिए उपयोग की गई बाइक को भी जब्त किया गया है।
.
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर परिक्षेत्र के सलखनिया के कक्ष क्रमांक 184 में रेत का उत्खनन हो रहा था। अवैध उत्खनन की सूचना बीटीआर की टीम को लगातार मिल रही थी। पतौर परिक्षेत्र की लगभग 20 सदस्यीय टीम ने घेराबंदी की।
मौके पर ट्रैक्टर-ट्राली को रेत उत्खनन करते जब्त किया गया। रेत के उत्खनन, जंगल मे अवैध प्रवेश के सहयोग में बाइक को भी जब्त किया है। बीटीआर की टीम को देखकर बाइक सवार, और ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्राली को छोड़कर फरार हो गए।
अधिकारीअज्ञात पर मामला दर्ज कर जांच में जुटे हुए हैं। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सहायक संचालक एफ एस निनामा ने गुरुवार को बताया कि ट्रैक्टर ट्राली जब्त की गई हैं। जांच की जा रही है।
Source link