Alert in divisional districts after Indore incident | इंदौर की घटना के बाद संभाग के जिलों में अलर्ट: संभागायुक्त ने दिए आश्रम-हॉस्टल लिस्टिंग कर जांच के लिए कमेटी बनाने के निर्देश – Indore News

इंदौर में युगपुरूष धाम आश्रम में हुई बच्चों की मौत के बाद सभी जगह जांच के निर्देश संभागायुक्त ने दिए हैं। आश्रम-हॉस्टल आदि की लिस्टिंग कर एक समिति बनाने के लिए भी कहा है। यहां मिलने वाले खाने की गुणवत्ता को लेकर भी जांच के निर्देश दिए हैं।
.
संभागायुक्त दीपक सिंह ने संभाग के सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए है कि जिले में संचालित समस्त शासकीय और अशासकीय हॉस्टल्स/छात्रावास/आश्रम/वृद्धाश्रम की सूची बनाकर एक समिति संबंधित अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व की अध्यक्षता में गठित की जाए।
जिसमें कार्यपालिक दण्डाधिकारी/स्वास्थ्य विभाग/नगरीय निकाय विभाग/खाद्य विभाग/लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारीगण सम्मिलित रहें।
संभागायुक्त दीपक सिंह द्वारा निर्देश दिए है कि स्थल पर शुद्ध पेयजल की उपलब्धता और उसकी जांच की रिपोर्ट और जल स्त्रोत स्थल की जांच करें। संस्थाओं में दिए जाने वाले भोजन की कच्ची सामग्री के संग्रहण और भोजन बनाने के बाद उसकी गुणवत्ता की जांच करें।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा संस्था में निवासरतों का स्वास्थ्य परीक्षण और आवश्यकता होने पर उपचार प्रदान किया जाए। नगरीय निकाय द्वारा सभी संस्था और निवासरत स्थल के आसपास के वातावरण की साफ सफाई और आवश्यक कीटनाशकों का छिड़काव, बीमारी की रोकथाम के उपाय किए जाए। सभी कार्यवाई 3 दिवस में करना सुनिश्चित करें।
Source link