World Cup 2023: ‘बहुत बड़ा अन्याय होगा…,’ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने PCB पर क्यों उठाए सवाल? | world cup 2023 former pakistan captain big questions pcb over world cup stance

Cricket
oi-Sohit Kumar
ICC
Cricket
World
Cup
2023:
भारत
की
मेजबानी
में
होने
जा
रहे
आईसीसी
वनडे
वर्ल्ड
कप
की
शुरुआत
5
अक्टूबर
से
होने
जा
रही
है।
टूर्नामेंट
का
फाइनल
मैच
19
नवंबर
को
अहमदाबाद
में
खेला
जाएगा।
हालांकि,
टूर्नामेंट
के
लिए
पाकिस्तान
टीम
के
भारत
दौरे
को
लेकर
अभी
तक
कुछ
भी
स्पष्ट
नहीं
हो
सका
है।
इस
बीच
पाकिस्तान
के
पूर्व
कप्तान
मिस्बाह-उल-हक
ने
अपने
देश
की
टीम
को
भारत
में
मैच
खेलने
की
अनुमति
देने
का
समर्थन
किया
है।
जब
दोनों
देशों
के
बीच
अन्य
खेल
हो
सकते
हैं
तो
क्रिकेट
क्यों
नहीं-
मिस्बाह
पाकिस्तान
के
पूर्व
कप्तान
मिस्बाह-उल-हक
ने
कहा
है
कि
मेगा-इवेंट
के
लिए
टीम
नहीं
भेजने
से
‘लोगों
को
देखने
के
अवसर
से
वंचित’
किया
जाएगा।
49
वर्षीय
मिस्बाह
ने
कहा
कि,
‘जब
अन्य
खेलों
में
दोनों
देशों
के
बीच
संपर्क
हो
सकता
है,
तो
क्रिकेट
में
क्यों
नहीं।
क्रिकेट
को
राजनीतिक
संबंधों
से
क्यों
जोड़ा
जाए?
लोगों
को
अपनी
टीमों
को
एक-दूसरे
के
खिलाफ
खेलते
देखने
के
मौके
से
वंचित
करना
अनुचित
है।’

‘प्रशंसकों
के
साथ
होगा
बड़ा
अन्याय’
उन्होंने
कहा
कि,
‘यह
उन
प्रशंसकों
के
साथ
बहुत
बड़ा
अन्याय
है
जो
पाकिस्तान
और
भारतीय
क्रिकेट
को
बहुत
पसंद
करते
हैं।’
पाकिस्तान
क्रिकेट
बोर्ड
(PCB)
ने
हाल
ही
में
आईसीसी
और
बीसीसीआई
को
बताया
कि
दोनों
देशों
के
बीच
तनावपूर्ण
संबंधों
के
कारण
इस
साल
अक्टूबर-नवंबर
में
विश्व
कप
में
राष्ट्रीय
टीम
की
भागीदारी
सरकारी
मंजूरी
के
अधीन
है।
भारत
ने
भी
राजनीतिक
तनाव
के
कारण
अपने
एशिया
कप
मैच
पाकिस्तान
में
खेलने
से
इनकार
कर
दिया
है,
और
फिर
महीनों
की
अटकलों
के
बाद
एशियाई
क्रिकेट
परिषद
(ACC)
ने
घोषणा
की
कि
यह
आयोजन
पाकिस्तान
में
चार
मैचों
के
साथ
हाइब्रिड
मॉडल
में
आयोजित
किया
जाएगा,
जिसके
नौ
मैच
श्रीलंका
में
खेले
जाएंगे।
उन्होंने
कहा
कि,
‘निश्चित
तौर
पर
पाकिस्तान
को
विश्व
कप
में
भारत
में
भी
खेलना
चाहिए।’
‘जितनी
बार
मैंने
भारत
में
खेला
है,
हमने
वहां
दबाव
और
क्राउड
का
आनंद
लिया
है,
क्योंकि
इससे
आपको
प्रेरणा
मिलती
है
और
भारत
की
परिस्थितियां
हमारे
अनुकूल
होती
हैं।
हमारी
टीम
भारतीय
परिस्थितियों
में
अच्छा
प्रदर्शन
करने
की
क्षमता
रखती
है।’
मिस्बाह
ने
खिलाड़ियों
को
सिर्फ
क्रिकेट
और
विश्व
कप
जीतने
पर
ध्यान
केंद्रित
करने
की
सलाह
भी
दी।
English summary
world cup 2023 former pakistan captain big questions pcb over world cup stance
Source link