मध्यप्रदेश

‘Doctors Day’ celebration at Seva Sadan Eye Hospital | सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय में ”डॉक्टर्स डे“ समारोह: चिकित्सालय नवीन भवन में जल्द होगा स्थानान्तरित- ए.सी. साधवानी – Bhopal News

सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय भोपाल में सोमवार को ”डॉक्टर्स डे“ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रबंधन ट्रस्टी ए.सी. साधवानी ने सभी नेत्र रोग विशेषज्ञों, फिजीशियन, निश्चेतना विशेषज्ञों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही चिकित्सालय संत आस

.

सेवा सदन ट्रस्ट के चेयरमैन संत सिद्ध भाऊ ने अपने संप्रेषित संदेश में सभी डॉक्टर्स को बधाई देते हुए कहा कि अंधत्व नियंत्रण में नेत्र रोग विशेषज्ञों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। परमहंस संत हिरदाराम साहिब भी सदैव नेत्र रोगियों की सेवा सुश्रुषा पूरे करूणा भाव से करने की सीख देते थे। नेत्र रोग विशेषज्ञों की सेवाओं और देखभाल के फलस्वरूप बड़ी संख्या में नेत्र रोगियों की सहायता संभव हो सकी है। न केवल सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय प्रबंधन बल्कि समाज के सभी वर्ग आज के अवसर पर डॉक्टर्स के प्रति कृतज्ञता का भाव रखते हैं।

इस अवसर पर ट्रस्टीगण हीरो ज्ञानचंदानी, तुलसी आडवानी, सुरेश आवतरामानी, हीरो केसवानी और रमेश राजानी मौजूद रहे ।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!