मध्यप्रदेश

सीसीटीवी से होगी कचरा फैलाने वालो पर निगरानी:नगरपालिका CMO ने दिए निर्देश



जिले की बड़ामलहरा नगरपरिषद में स्वच्छता अभियान के तहत नगर परिषद CMO उमाशंकर मिश्रा ने नगर को साफ सुथरा बनाये रखने तथा स्वक्षता की रैंकिंग के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। इसी के तहत नगर के सार्वजनिक स्थलों पर व खुले में कचरा फेंकने वालो पर CCTV कैमरों की मदद से निगरानी रखते हुए कचरा फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने के आदेश दिए गए है। जानकारी के मुताबिक नगर परिषद बड़ामलहरा के सफाई मित्रों द्वारा नगर को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए लगातार प्रतिदिन नगर में सफाई अभियान सीएमओ उमाशंकर मिश्रा के निर्देशन में चलाया जा रहा है इसके बावजूद नगर के बस स्टैंड,अस्पताल तिगड्डा, गंज तिगड्डा, तथा डिवाइडर व गली मुहल्लों में सुबह से सफाई होने के बाद घरों और दुकानों का कचरा गृह स्वामियों व दुकानदारों द्वारा खुले में फेंक दिया जाता है। ऐसे लोगो को सीसीटीवी कैमरे के जरिए चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही किये जाने का आदेश नगर परिषद सीएमओ ने दिए हैं। इस दौरान स्वच्छता प्रभारी ओम प्रकास तिवारी ,सुनील अवस्थी समेत नगर परिषद के सफाई मित्र मौजूद रहे। बड़ामलहरा नगरपरिषद सीएमओ उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि नगर को साफ सुथरा बनाए जाने के लिए कई प्रयास किये ,लेकिन लोगों को समझाई देने के बाद भी लोग नगर में कचरा फैलाते है ,इस लिए नगर में कई जगह सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं अगर लोग फिर भी कचरा फैलाते हैं तो सीसीटीवी कैमरे की मदद से लोगो पर चालानी कार्रवाई की जाएगी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!