So far 782.2 mm rain has occurred in the district | जिले में अब तक 782.2 मिलीमीटर बारिश: जिले की ढीमरखेड़ा तहसील में सबसे ज्यादा 1096.1 औसत वर्षा दर्ज, सबसे कम बहोरीबंद में हुई बारिश – Katni News

कटनी। जिले में मंगलवार को बारिश नहीं होने से लोग उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे। सुबह से मौसम साफ था और धूप निकली हुई थी। जिसके कारण चिपचिपी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया। मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस प
.
सुबह से लेकर शाम तक लोग गर्मी से परेशान होते रहे। वहीं जिले में अब तक 782.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। जबकि पिछले साल अब तक की स्थिति में 769.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। पिछले साल की तुलना में इस साल अब तक 12.7 मिलीमीटर अधिक बारिश दर्ज की गई है।
जिले में तहसीलवार बारिश की स्थिति को देखें तो कटनी में 951.2 मिलीमीटर, तहसील रीठी में 875.4 मिलीमीटर, बड़वारा में 634.5 मिलीमीटर, तहसील बरही में 648.0 मिलीमीटर, विजयराघवगढ़ में 550.8 मिलीमीटर, बहोरीबंद में 541.4 मिलीमीटर, स्लीमनाबाद में 956.1 मिलीमीटर और ढीमरखेड़ा में 1096.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
Source link