WTC फाइनल से पहले विराट कोहली की चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की चिंता, RCB कोच ने दिया बड़ा अपडेट | Sanjay Bangar provide update after virat kohli injured knee ahead of wtc final

IPL: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोच संजय बांगड़ ने विराट कोहली के घुटने की चोट के बारे में अपडेट दिया है। गुजरात टाइटंस की पारी के 15वें ओवर में विजय शंकर की गेंद पर कैच लेते समय विराट कोहली के घुटने में चोट लग गई।
Cricket
oi-Sohit Kumar

IPL
2023:
आईपीएल
के
16वें
सीजन
से
बेशक
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
का
सफर
समाप्त
हो
चुका
है,
लेकिन
स्टार
बल्लेबाजी
विराट
कोहली
ने
टूर्नामेंट
में
जो
प्रदर्शन
किया
है,
उससे
टीम
इंडिया
को
मजबूती
मिलेगी।
इस
बीच
गुजरात
टाइटंस
के
खिलाफ
मैच
के
दौरान
कोहली
के
चोटिल
होने
की
खबर
मिली
है।
चोटिल
होने
के
बाद
पिच
पर
नहीं
लौटे
विराट
कोहली
दरअसल,
21
मई
को
एम
चिन्नास्वामी
स्टेडियम
में
गुजरात
टाइटंस
की
पारी
के
15वें
ओवर
में
विजय
शंकर
की
गेंद
पर
कैच
लेते
समय
विराट
कोहली
के
घुटने
में
चोट
लग
गई।
इसके
तुरंत
बाद,
एक
फिजियो
आया
और
कोहली
पिच
से
बाहर
गए
और
इसके
बाद
वे
पिच
पर
नहीं
लौटे।
जीटी
की
पारी
के
15वें
ओवर
से
उन्हें
डगआउट
में
बैठे
देखा
गया
था।
कोहली
की
चोट
से
बढ़
सकती
है
टीम
इंडिया
की
चिंता
वहीं
दूसरी
ओर
भारत
दो
सप्ताह
से
भी
कम
समय
में
विश्व
टेस्ट
चैंपियनशिप
(WTC)
के
फाइनल
में
ऑस्ट्रेलिया
का
सामना
करने
के
लिए
तैयार
है।
ऐसे
में
विराट
कोहली
की
चोट
ने
टीम
इंडिया
की
चिंता
बढ़ा
दी
हैं।
हालांकि,
मैच
के
बाद
प्रेस
कॉन्फ्रेंस
में
आरसीबी
के
मुख्य
कोच
संजय
बांगर
ने
पुष्टि
की
कि
चोट
गंभीर
नहीं
है।
उन्होंने
कहा
कि,
‘हां,
उनके
घुटने
में
थोड़ी
चोट
थी,
लेकिन
मुझे
नहीं
लगता
कि
इसमें
कुछ
भी
गंभीर
है।
4
दिनों
के
अंदर
उन्होने
लगातार
बैक-टू-बैक
दो
शतक
बनाए
हैं।
वह
ऐसे
व्यक्ति
हैं
जो
न
केवल
बल्लेबाजी
में
बल्कि
फील्डिंग
में
भी
अपना
योगदान
देना
चाहता
हैं।
उन्होने
इस
दौरान
बहुत
दौड़
लगाई।
कुछ
दिन
पहले
40
ओवर
और
आज,
35
ओवर
के
लिए
वह
मैदान
पर
थे।
उन्होंने
अपना
सर्वश्रेष्ठ
प्रदर्शन
किया।
इसलिए
यह
परेशान
करने
वाला
है,
लेकिन
मुझे
नहीं
लगता
कि
यह
कुछ
गंभीर
है।’
शुभमन
गिन
के
शतक
ने
विराट
कोहली
की
मेहनत
पर
फेरा
पानी
दरअसल,
आईपीएल
के
आखिरी
मैच
में
कोहली
और
शुभमन
गिल
दोनों
ने
ही
अपनी-अपनी
टीम
के
लिए
शतक
लगाए।
पहले
से
प्लेऑफ
में
जगह
बनाने
वाली
जीटी
ने
आरसीबी
पर
कोई
दया
नहीं
दिखाई,
और
जमकर
बल्लेबाजी
की।
हालांकि,
आरसीबी
की
हार
के
बाद
विराट
कोहली
काफी
निराश
थे,
क्योंकि
उनकी
मेहनत
के
बाद
भी
टीम
को
प्लेऑफ
में
जगह
नहीं
मिल
सकी।
Recommended
Video

IPL
2023:
Dinesh
Karthik
के
नाम
IPL
का
सबसे
शर्मनाक
रिकॉर्ड,
लोग
बोले
क्रिकेट
छोड़ो
|वनइंडिया
हिंदी
मंगलवार
को
इंग्लैंड
रवाना
हो
सकते
हैं
कोहली
प्राप्त
जानकारी
के
अनुसार,
विराट
कोहली
उन
सात
भारतीय
खिलाड़ियों
में
शामिल
हैं,
जो
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
सात
जून
से
शुरू
होने
वाले
विश्व
टेस्ट
चैंपियनशिप
के
फाइनल
के
लिए
मंगलवार
यानी
कल
इंग्लैंड
के
लिए
रवाना
होंगे।
English summary
Sanjay Bangar provide update after virat kohli injured knee ahead of wtc final
Source link