नटेरन में हुई ज्यादा बारिश, नदियों का जलस्तर बढ़ा | Rain stopped in Vidisha

विदिशा14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विदिशा में पिछले 2 दिनों से जारी रिमझिम बारिश का दौर थम गया है। आज शनिवार को सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं, जिसके चलते मौसम में खुशनुमा है।
गुरुवार से विदिशा जिले में रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया था जो कि शुक्रवार की देर शाम तक चलता रहा है। 2 दिन तक विदिशा जिले में बारिश का दौर चला, जिसके कारण नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया था तो वहीं कई नदी-नाले उफान पर आ गए थे।
नदियां पुल के ऊपर बह रही थी जिससे कई रास्ते बंद हो गए थे, जिले के रेहटी और बघर्रु बांध के गेट खोल देने से नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा। वहीं, मौसम विभाग ने आज भारी बारिश की संभावना जताई है। पिछले 24 घंटे के दौरान जिले के नटेरन तहसील में सबसे ज्यादा बारिश हुई तो वहीं, शमशाबाद में सबसे कम बारिश दर्ज हुई।
विदिशा तहसील में 27 एमएम
बासौदा तहसील में 42.4 एमएम
कुरवाई तहसील में 41.6 एमएम
सिरोंज तहसील में 25 एमएम
लटेरी तहसील में 12 एमएम
ग्यारसपुर तहसील में 35 एमएम
गुलाबगंज तहसील में 38 एमएम
नटेरन तहसील में 44 एमएम
शमशाबाद तहसील में 2.7 एमएम
पठारी तहसील में 43 एमएम
Source link