Mp News: Shivraj Performed Puja At Home Before Nomination, Said – It Is My Wish To Continue Serving Among The – Amar Ujala Hindi News Live

‘शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश में चार चरणों में मतदान हो रहे है। भाजपा ने विदिशा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया है। शुक्रवार को पूर्व सीएम शिवराज विदिशा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले उन्होंने भोपाल स्थित निवास पर विधि विधान से पूजा पाठ किया। पूजा के बाद वे कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन दाखिल करने रायसेन रवाना हुए। रायसेन रवाना होने के पहले शिवराज ने कहा कि मैं अत्यंत सौभाग्यशाली हूं कि मुझे शीर्ष नेतृत्व ने विदिशा से मौका दिया। विदिशा रायसेन संसदीय क्षेत्र मेरे लिए बचपन का झूला, जवानी की फुलवारी, बुढ़ापे की काशी है। जब मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिला तो क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जनता की सेवा मेरे लिए भगवान की पूजा है। मुझे धन, बल, मुक्ति नहीं बस जनता के बीच आकर सेवा करता रहूं यही मेरी कामना है।
मध्य प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी जीतेगी। आज 6 सीटों के साथ सभी सीटों पर भाजपा की जीत पक्की है। इस समय पूरा देश मोदीमय है। मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का विकास हो रहा है। भाजपा ने सभी वर्ग के लिए विकास किया है। रायसेन रवाना होने से पहले शिवराज सिंह चौहान ने अपने परिवार के साथ सेल्फी भी ली। रायसेन में शिवराज पहले जनसभा करेंगे। इसके बाद एक किमी का रोड शो कर नामांकन भरने जाएंगे।
Source link