The body was sent to the hospital in a garbage vehicle | कचरा वाहन में अस्पताल भेजा गया शव: पेड़ पर लटका मिली थी युवक की बॉडी – rajgarh (MP) News

राजगढ़ जिले में एक मृतक युवक के शव को नगर पालिका के कचरे वाहन में अस्पताल ले जाया गया। मामला जिले के खिलचीपुर का है। जहां रविवार को एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला था, इसके बाद नगर में शव वाहन नहीं होने के कारण युवक के शव को कचरे की गाड़ी में
.
दरअसल, रविवार को सुबह 6 बजे खिलचीपुर में आदेश ढाबे के पीछे खेत में एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला। शव को देख खेत मालिक धनश्याम मालाकार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की जिसमें पता चला कि युवक राजगढ़ थाना क्षेत्र के टोडरी गांव का रहने वाला हेमराज सौंधिया (30) है।
पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। जिसके बाद मृतक युवक के परिजन खिलचीपुर पहुंचे मृतक के भाई विक्रम सौंधिया ने बताया कि हेमराज ट्रैक्टर चलता था। वहां पिछले 5 दिनों से घर से बिना बताए कही चला गया था।
मृतक के परिजनों का कहना है हेमराज ने आत्महत्या नहीं की है। ऐसे में उन्होंने हत्या की आशंका जताई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और फिर नगर पालिका को शव वाहन भेजने को कहा, लेकिन नगर पालिका के पास शव वाहन नहीं होने के कारण, उन्होंने कचरा वाहन भेज दिया। जिसमें युवक के शव को डाल कर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया। अब यहां मामला नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस मामले को लेकर दैनिक भास्कर ने खिलचीपुर नगर परिषद CMO अशोक पांचाल ने बताया कि उक्त प्रकरण अभी मेरी जानकारी में आया है। संबंधितों को नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब चाह गया है, प्रकरण में नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Source link