मध्यप्रदेश
A kutcha house collapsed in a storm | आंधी तूफान में कच्चा मकान गिरा: चपेट में आने से 3 सगी बहनें घायल, एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया – Khargone News

खरगोन जिले के भीकनगांव तहसील के पोई गांव में शुक्रवार शाम 7 बजे आंधी तूफान में कच्चा मकान धराशाही हो गया। इसमें आदिवासी परिवार की 3 सगी बहनें अर्पिता (11), संगू (9) व 1 अन्य घायल हो गई। पिता भावसिंह व ग्रामीणों की मदद से उन्हें मकान के बाहर निकाला। व
.
सूचना पर गांव में एंबुलेंस 108 पहुंची। ग्रामीणों व परिजन की मदद से पायलट नरेंद्र पाटिल ने उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया है। यहां उनका इलाज चल रहा है। तीनों बहनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
तूफान से क्षेत्र की बिजली गुल
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आंधी के बाद गांव सहित क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। अंधेरा छा गया था। बचाव में परेशानी हुई। घायल एंबुलेंस के पहुंचने तक अंधेरे में ही बैठी रही।
Source link