140 yoga groups performed yoga in the garden in Indore | इंदौर में 140 योगा ग्रुप द्वारा गार्डन में कराया योगा: योग गुरुओं ने कराया योगा, योगाचार्यों का सम्मान कर छाछ का किया वितरण – Indore News

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्कीम नंबर 140 के गार्डन में 140 योगा ग्रुप द्वारा योगसाधकों को योग कराया गया। शिक्षित योग गुरुओं द्वारा सर्वप्रथम सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, प्राणायाम सहित कई योग कराए गए। इसमें बड़ी संख्या में योगसाधकों ने भाग लिया।
.
योग दिवस पर शामिल हुए योगा ग्रुप के सदस्य।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उपलक्ष्य में पिछले कुछ दिनों से निरंतर निपुर्ण व योग शिक्षित गुरुओं द्वारा स्कीम 140 के गार्डन में प्रतिदिन योग कराया जा रहा है। इसमें अशोक गुप्ता, वीरपाल, जयनारायण शर्मा, हरीश शालिग्राम, संजीव मेनन व अर्चना गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई। साथ ही शुक्रवार को योग दिवस पर सभी गुरुओं का सम्मान भी किया गया। अंत में योग साधकों को छाछ का वितरण किया गया।

बड़ी संख्या में शामिल हैं योगसाधक।
इस योग के संचालन में मुख्य भूमिका गुरुओं के साथ मुकेश गोस्वामी, संजय आहूजा ने निभाई। इस योग के आयोजन में योग करने वालों में प्रदीप व्यास, मुकेश दशौरा, प्रदीप निगम, अरुण पटेल, कमल, सुनील, राकेश कुमावत, राजेश सोनी, रवि बुंदेला, श्री उपाध्याय, सुरेश भाटी, गजेंद्र गामी, संतोष चौधरी, दिनेश माली सहित कई सदस्यों ने भाग लिया।

योगगुरुओं का सम्मान फूलमाला पहनाकर करते हुए।

योग दिवस पर ताड़ासन योग करते हुए।

लंबाई बढ़ाने का योग करते हुए।

पेट कम करने का योग करते हुए।

योग से सूर्य नमस्कार करते हुए।

सामान्य योगा करते हुए साधक।
Source link