मध्यप्रदेश

Sagar News: Tractor Overturned Three People Seriously Injured After Being Crushed Under It – Amar Ujala Hindi News Live


सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सागर जिले के देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम ईश्वरपुर के पास ट्रैक्टर पलटने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रैक्टर सवार सभी लोग खेत की जुताई कर वापस लौट रहे थे। इस दौरान हादसा हो गए। हादसे में घायल हुए दो व्यक्ति ग्राम ईश्वरपुर के और एक व्यक्ति ग्राम बीना का रहने वाला है।  घटना बुधवार रात करीब 8 बजे की है।

 बताया जा रहा है कि हादसे के काफी देर बाद जब 108 एंबुलेंस नहीं पहुंची तो गांव के लोग गंभीर रूप से घायलों को निजी वाहन से देवरी के स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एंबुलेंस से सागर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

जानकारी के अनुसार ग्राम बीना में बखर करके ट्रैक्टर लेकर भूपत पिता कारण विश्वकर्मा (28) ईश्वरपुर गांव जा रहा था। इस दौरान रास्तें में मोड़ पर ट्रैक्टर पलट गया। इससे ट्रैक्टर पर में बैठे इमरत गौड़ (35) निवासी ईश्वरपुर और उत्तम सेन (45) साल ग्राम बीना उसके नीचे दब गए। घटना के तुरंत बाद आसपास से लोग मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर के नीचे दबे तीनों लोगों को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सागर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!