Theft in jewelry shop in Gwalior | ग्वालियर में ज्वेलरी शॉप में चोरी: ऑटो से आए चोरों ने तोड़े ताले, सोना-चांदी और नकदी ले उड़े – Gwalior News

चोरी के बाद सराफा शॉप का फाइल फोटो
ग्वालियर में एक सर्राफा शॉप के ताले चटकाकर चोर नगदी, गहने चुराकर ले गए। घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के डीडी नगर स्थित होली चाइल्ड स्कूल के पास मां पीतांबरा सर्राफा शॉप में गुरुवार सुबह की है। घटना का पता उस समय चला जब मकान मालिक ने इसकी सूचना सर्राफ
.
मामले का पता चलते ही वह मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सर्राफा कारोबारी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जब सर्राफा शॉप के आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाले तो उसमें दो चोर नजर आए हैं। पुलिस उसी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।
यह है पूरा मामला
ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के शताब्दीपुरम स्थित गंगा विहार, निवासी अमन सोनी पुत्र रविशंकर सोनी मूलतः टीकमगढ़ के रहने वाले हैं। डीडी मगर स्थित होली चाइल्ड स्कूल के पास उनकी मां पीतांबरा ज्वैलर्स के नाम से शॉप है। बीती रात करीब 7 बजे वह शॉप बंद कर अपने घर चले गए थे। रात करीब 3:00 बजे उनके मकान मालिक ने कॉल कर बताया कि चोरों ने उनकी दुकान के ताले तोड़ दिए हैं। इसका पता चलते ही वह शॉप पर पहुंचे तो पता चला कि चोरों ने ताले तोड़ने से पहले मकान मालिक का गेट बाहर से बंद कर दिया था। इसका पता चलते ही उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
सर्राफा कारोबारी बोला- कल कुछ जेवर साथ ले गया था, नहीं तो वो भी चले जाते
पीड़ित कारोबारी ने दुकान में चेक किया तो पता चला कि चोर यहां से सात ग्राम के करीब सोना, 150 ग्राम चांदी के साथ ही 5 से 10 हजार रुपए कैश चोरी कर ले गए हैं। कारोबारी ने बताया कि वह अक्सर काफी जेवर दुकान में छोड़ जाते हैं, लेकिन बीती रात वह पूरा जेवर साथ ले गए थे, जिससे एक बड़ी घटना होने से टल गई। पुलिस ने जब आस-पास लगे CCTV खंगाले तो चोर CCTV में कैद हुए है। वहीं पता चला है कि चोर ऑटो से आए थे और कुछ दूर ऑटो रखकर वारदात को अंजाम देकर भाग निकले।
पुलिस चोरों की तलाश में जुटी
महाराजपुरा थाना सर्किल के सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि अज्ञात चोर ने एक सर्राफा दुकान पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, चोर सोने-चांदी के जेवर सहित नकदी चुराकर ले गए हैं। चोरों का CCTV फुटेज भी सामने आया है, चोरों की तलाश की जा रही है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Source link