देश/विदेश
UGC-NET की परीक्षा रद्द, गड़बड़ी की शिकायतों पर बड़ा एक्शन, CBI को सौंपी जांच, फिर से होगा एग्जाम – breaking ugc net examination cancelled central government big action after complaint case handover to cbi

नई दिल्ली. NEET में घालमेल का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक और बड़ा मामला सामने आ गया. UGC-NET की परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. 18 जून 2024 को संपन्न हुई UGC-NET की लिखित परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. साथ ही मामले की जांच CBI को सौंप दी गई है.
FIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 22:24 IST
Source link