गर्मी ने दिखाया अपना तेवर, 39 डिग्री सेल्सियस पहुंचा पारा; दिन में सूनी हुई सड़कें | The heat showed its attitude, mercury reached 39 degree Celsius; deserted roads during the day

अनूपपुर43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अनूपपुर जिले में हो रही लगातार बारिश के बाद एक बार फिर मौसम में बदलाव है। इस बार जिले में गर्मी ने लगभग 2 माह बाद अपना तेवर दिखाने लगी हैं। आज जिले में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया हैं। जिले के मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़कें सुनी पड़ी हुई है। जिले में तेज धूप होने के कारण लोग घरों से भी निकलना बंद कर दिए हैं।
जिले में पिछले कुछ दिनों से सुबह में तेज धूप एवं दोपहर होते ही बारिश शुरू हो जाती थी। 2 दिन से तेज धूप के कारण गर्मी बढ़ गई है। इसके साथ ही रात का तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है। तापमान में और बढ़ोतरी होने का अनुमान जताया जा है।
अचानक मौसम के बदलाव के कारण अप्रैल के महीने में लोगों को गर्मी का एहसास नहीं हुआ। जहां अप्रैल के माह में तापमान 40 डिग्री को पार कर जाता था। इस बार जिले में अप्रैल के महीना बरसात एवं ओलावृष्टि का रहा। मई की शुरुआत भी बरसात एवं ओलावृष्टि से रहा, लेकिन अब मई एक बार फिर तपेगी और लोगों को गर्मी से तरबतर करेगी। आने वाले मई एवं जून में गर्मी अपना तेवर दिखाएगी।
Source link