मध्यप्रदेश

Illegal excavation was being carried out at Atarsuma | अतरसूमा पर अवैध हो रहा था उत्खनन: कलेक्टर ने की छापामारी, माफिया मौके से भागे, दो पनडुब्बी जब्त – Bhind News


भिण्ड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने ग्राम अतरसूमा में छापामार कार्रवाई कर सिंध नदी के किनारे रेत के अवैध उत्खनन में लगी दो पनडुब्बी को मौके से जब्त की गई। कलेक्टर के आने की सूचना पर रेत माफियाओं पर हड़कंप मच गया और वे मौके से ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भाग खड़

.

कलेक्टर ने यह कार्रवाई देर रात की थी। बताया जाता हैकि रात्रि 11 बजे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव मुख्यालय से रवाना हुए और ऊमरी तहसील के ग्राम अतरसूमा में पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान सिंध नदी के किनारे बीहड़ में रेत का बिना अनुमति खनन कार्य हेतु रखी दो पनडुब्बी मौके पर पाई गई। तुरंत ही खनन अधिकारी को मौके पर बुलाकर दोनों पनडुब्बियों को मय इंजन, सामान जब्त करने के निर्देश माइनिंग इंस्पेक्टर को दिए। दोनों पनडुब्बियों को मय समान जब्त कर नवीन तहसील कार्यालय भिण्ड में रखवाए गए है।

कलेक्टर भिण्ड श्री श्रीवास्तव ने जिला खनिज विभाग अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि खनिज का अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर कार्रवाई निरंतर जारी रहना चाहिए, जिले में कहीं भी अवैध माइनिंग नहीं होनी चाहिए, इस प्रकार का मामला सामने आने पर जप्ती कर खनिज नियम के तहत् तत्काल कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!