मध्यप्रदेश
Medical officer was digitally arrested and duped of Rs 38 lakh | मेडिकल ऑफिसर को डिजिटल अरेस्ट कर 38 लाख ठगे: म्यांमार में 60 लोगों की आंख निकालने, ड्रग्स केस में गिरफ्तारी का दिखाया डर – Gwalior News

ग्वालियर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- 22 दिन तक डरी सहमी रही मेडिकल ऑफिसर फिर पुलिस को बताया
ग्वालियर में डिजिटल अरेस्ट का एक और मामला सामने आया है। एक महिला मेडिकल ऑफिसर को डिजिटल अरेस्ट कर 38 लाख रुपए ठगे गए हैं। परिवार कल्याण केन्द्र में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डॉ. सुजाता बापट को ह्युमन ट्रैफिकिंग व मनी लॉड्रिंग का CBI में केस दर्ज होने का डर दिखाकर डिजिटल अरेस्ट कर 38 लाख रुपए की ठगी कर ली। ठगों ने महिला ऑफिसर को 9 अप्रैल को फोन कर झांसे में लिया और फिर लगातार 22 दिन तक उसे डिजिटल अरेस्ट (फोन के माध्यम से घर से बाहर निकलने और किसी से बात नहीं करने दी)।
एक मई को जब सुजाता ने अपने पति को ठगों की बात करवाई और
Source link