Hari Om Yoga Peeth organized in Indore | इन्दौर में हरिओम योग पीठ का आयोजन: ‘करें योग, रहे निरोग’ पुस्तिका का किया विमोचन – Indore News

विश्व योग दिवस के अवसर पर हरिओम योगपीठ द्वारा तुलसी नगर स्थित सरस्वती मंदिर प्रांगण में एक आयोजन किया गया। इस दौरान ‘करें योग, रहे निरोग’ पुस्तिका का विमोचन हरिओम योगपीठ के वरिष्ठ सदस्यों, वार्ड क्रमांक 36-37 रहवासी महासंघ तथा श्री तुलसी सरस्वती सोशल
.
पुस्तिका का विमोचन करते हुए योग गुरु पाटिल ने कहा कि – करें योग, रहे निरोग पुस्तिका में हरिओम योगपीठ के दस वर्षों के सफल यात्रा के वृतांत के साथ-साथ योगपीठ के विभिन्न क्रिया कलापों की जानकारी दी गई है और बताया गया है कि योगपीठ के दिशा निर्देश में नित्य योग एवं प्राणायाम का अभ्यास करने से किस तरह योगपीठ के सदस्यों के स्वास्थ्य में सकारात्मक परिणाम परिलक्षित हुआ।
पुस्तक का विमोचन करते हुए।
उन्होंने कहा कि लगभग 10 वर्ष पूर्व शरू हुए हरिओम योगपीठ से 200 से अधिक लोग इसके नियमित सदस्य बन चुके हैं। व्याधियों से ग्रसित अनेकों वरिष्ठ सदस्य योगपीठ से जुड़ने के बाद नियमित योगाभ्यास से आज रोग मुक्त जीवन जी रहे हैं। अपने शाखा का विस्तार करते हुए हरिओम योगपीठ शहर के तुलसी नगर एवं क्लर्क कॉलोनी में योग शिविरों का आयोजन करता है। हरिओम योगपीठ द्वारा विश्व योग दिवस पर 21 जून को महालक्ष्मी नगर, एम.आर 4 स्थित बगीचे में बड़े स्तर पर योग दिवस मनाया जाएगा। इस आयोजन में निपानिया एवं पिपलियाकुमार क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों के रहवासी सम्मिलित होंगे।
Source link