3 day provincial level youth conference in Bhopal | भोपाल में प्रांतीय स्तर का 3 दिवसीय युवा समागम: आयोजन की तैयारियों पर हुई बैठक, नशा मुक्ति का संदेश देने निकाली जन जागरण रैली – Bhopal News

प्रतिभागियों ने नशा न करने का शपथ लिया और जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
भोपाल गायत्री शक्तिपीठ में 15 से 17 नवम्बर 2025 तक विशेष युवा समागम का आयोजन किया जाएगा, जो कि अखंड दीपक एवं वंदनीय भगवती माताजी की शताब्दी समारोह 2026 के उपलक्ष्य में आयोजित होगा। इस तीन दिवसीय युवा श्रेजेता शिविर में शान्तिकुंज हरिद्वार से गायत्री
.
इस आयोजन की रूपरेखा निर्धारित करने के लिए गायत्री शक्तिपीठ भोपाल में रविवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना पर चर्चा की गई। युवाओं को युग निर्माण योजना से जोड़ने और उनके जीवन में देवत्व के उदय का मार्ग प्रशस्त करने का संकल्प लिया गया।
गायत्री शक्तिपीठ भोपाल में महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक के बाद गायत्री परिवार द्वारा व्यसन मुक्ति अभियान के अंतर्गत “नशा मुक्त भारत” अभियान की जन जागरण रैली निकाली गई। प्रतिभागियों ने नशा न करने का शपथ लिया और अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों और मित्रों में भी नशा के खिलाफ जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।

नशा मुक्त भारत अभियान के जनजागरण के अंतर्गत रैली निकाली गई।
इस अवसर पर यह संकल्प लिया गया कि अधिक से अधिक युवाओं को युग निर्माण योजना से जोड़ा जाएगा और उनके जीवन में देवत्व के उदय का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा।
Source link