मध्यप्रदेश

पांढुर्णा के उमरी कलां में तेंदुए ने एक गाय और बछड़े का किया शिकार, दहशत में ग्रामीण | Leopard hunted a cow and calf in Umri Kalan of Pandhurna, villagers in panic

छिंदवाड़ा13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पांढुर्णा के आस-पास के क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से वन्यप्राणी के आतंक से ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों में दहशत बनी हुई है। यहां के वन्य प्राणी अब तक कई मवेशियों को घायल कर चुका है। पानी की तलाश में जंगली जानवर गांव के आसपास तक पहुंच रहें और पालतु जानवरों को अपना शिकार बना रहे हैं। मंगलवार रात्रि ग्राम उमरिकला के किसान कृपाल सिंह ठाकुर के खेत में बंधी एक गाय और दो बछड़े पर हिंसक हमला होने का किसान ने दावा किया।

कोई इसे तेंदुआ तो कोई इसे बाघ बता रहा है, लेकिन पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। जिनमे एक बछड़ा गायब, एक बछड़े का शिकार और गाय पर बाघ के पंजे के निशान देखे गए। जिससे जंगल किनारे खेती करने वाले किसान डरे सहमे और खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है।

ब्लॉक किसान कांग्रेस अध्यक्ष हरनाम सिंह सेंगर ने बताया की क्षेत्र में यह दूसरी घटना घटित हुई है। पहली घटना ग्राम लव्हाना में 12 फरवरी की रात्रि किसान वसंता शंकर कुमरे के खेत में रात के अंधेरे में तेंदुए ने हमला कर पालतु जानवरों को अपना शिकार बनाया।

बस वन विभाग के अधिकारी पंचनामा बनाकर नाम मात्र की कार्रवाई करने में जुटे है। वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी की लापरवाही से घट रही है घटना ना वन विभाग द्वारा रात्रि में गस्त होती है ना अपने मुख्यालय में वन विभाग के कर्मचारी रहते हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!