Mp News:मध्यप्रदेश के सिवनी से Nia ने दो को लिया हिरासत में, बम ब्लास्ट और राष्ट्रध्वज को जलाने का मामला – Mp News: Two In Custody From Seoni, Madhya Pradesh, Case Of Bomb Blast And Burning Of National Flag

एनआईए ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मध्यप्रदेश के सिवनी से दो लोगों को हिरासत में लिया है। उन पर लोकतंत्र के खिलाफ लोगों को भड़काने के आरोप हैं। एनआईए ने तीन लोगों के घरों पर छापे मारे थे। हालांकि, हिरासत में दो को ही लिया है। इनके नाम अब्दुल अजीज, 40 वर्ष, और शोएब खान, 26 वर्ष, बताए जा रहे हैं। दोनों ही सिवनी के रहने वाले हैं।
सूत्रों का कहना है कि पिछले साल कर्नाटक के शिवमोगा में तीन आईएसआईएस आतंकियों ने राष्ट्रध्वज को जलाया था। इसी सिलसिले में दोनों से पूछताछ हो रही है। साथ ही एक बम ब्लास्ट में उनके कनेक्शन की भी जांच की जा रही है। सिवनी के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रामजी श्रीवास्तव ने कहा कि एनआईए टीम ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, हार्ड डिस्क और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। सामग्री में लोकतंत्र के खिलाफ लोगों को भड़काने से जुड़ी अपील का साहित्य भी मिला है।
Source link