The container driver suffered an attack while moving | चलते कंटेनर चालक को आया अटैक: तीन अलग-अलग स्थानों पर मारी टक्कर, अस्पताल में चालक ने तोड़ा दम – Shivpuri News

शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र की हाइवे पर एक कंटेनर के ड्राइवर को चलते वाहन में हार्ट अटैक आ गया तो हालत बिगडऩे के कारण चालक ने तीन अलग-अलग स्थानों पर टक्कर मारी और बाद में रोड किनारे खेत में जाकर कंटेनर पलट गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को
.
जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ उप्र निवासी वाहन चालक मुन्ना सिंह ठाकुर बीते रोज अपने कंटेनर में माल लेकर उप्र से गुजरात जा रहा था। करैरा के पास हाइवें पर उसकी अचानक से हालत बिगड़ी तो वह बेहोशी जैसी हालत में हो गया तो उसने गैस एजेंशी के सामने एक बाइक सवार विजय कुमार में टक्कर मारी, फिर उसने दूसरे वाहन पर सवार विजय कुमार शर्मा व रानी परिहार में टक्कर मारी। इसके बाद कंटेनर पूरे हाइवें पर लहराता हुआ मुंगावली तिराहे पर पहुंचा और एक लोडिंग वाहन में टक्कर मारने के बाद रोड किनारे जाकर पलट गया। घटना में जिन लोगों में कंटेनर ने टक्कर मारी है वह सभी लोग घायल है, जिनको इलाज के लिए करैरा अस्पताल भर्ती कराया। इधर कंटेनर चालक मुन्ना भी गंभीर घायल हो गया जिसे पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान मुन्ना की मौत हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक हार्ट अटैक से मुन्ना की मौत हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Source link