नरसिंहपुर, सिवनी में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट; भोपाल-इंदौर समेत 32 जिलों में भी तेज बरसेगा | Red alert for extremely heavy rain in Narsinghpur, Seoni; It will rain heavily in 32 districts including Bhopal-Indore

- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Red Alert For Extremely Heavy Rain In Narsinghpur, Seoni; It Will Rain Heavily In 32 Districts Including Bhopal Indore
भोपाल22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मध्यप्रदेश के मंडला में भारी बारिश होने से हालात बिगड़ गए। यहां निचले इलाकों में पानी भी भर गया।
मानसूनी सिस्टम की एक्टिविटी से मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। मंडला, डिंडोरी, शहडोल समेत कई जिलों में गुरुवार को स्थिति बिगड़ गई। जबलपुर में भी कई इलाकों में पानी भर गया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान कहीं अति भारी तो कहीं भारी बारिश की चेतावनी दी है। नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी और मंडला में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट है।
वहीं, भोपाल, सीहोर, राजगढ़, हरदा, इंदौर, देवास, शाजापुर, ग्वालियर, मुरैना, सतना, रीवा, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, डिंडोरी, सागर, टीकमगढ़, विदिशा, रायसेन, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, भिंड, श्योपुरकलां, दतिया, पन्ना, निवाड़ी, छतरपुर, दमोह और बालाघाट में 24 घंटे के अंदर भारी बारिश हो सकती है। प्रदेश के बाकी हिस्सों में बूंदाबांदी होने का अनुमान है।
इसलिए बारिश का दौर
सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि कम दवाब का सिस्टम नार्थ ईस्ट एमपी के रीवा-सतना के ऊपर से जा रहा था। यह सिस्टम नजदीक आ गया। इस वजह से पूर्वी हिस्से में भारी बारिश हो रही है। प्रदेश के भोपाल, नर्मदापुरम समेत अन्य संभाग में भी सिस्टम का असर है। शुक्रवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
24 घंटे में कैसा रहा मानसून
मध्यप्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का दौर रहा। मंडला, डिंडौरी और शहडोल जिले में पिछले दो दिन से लगातार हो बारिश से हालात बिगड़ गए। तीनों ही जिलों में शुक्रवार को स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। यहां नर्मदा समेत सभी नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। निचले इलाकों में पानी भर गया है। डिंडौरी तो टापू बन गया है। यहां से जबलपुर, अनूपपुर, उमरिया और मंडला मार्ग बंद हो गए हैं। नर्मदा के नए पुल पर पहली बार पानी आ गया गया, जबकि पुराना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है।
- राजधानी भोपाल में भी सुबह से ही रिमझिम बारिश होती रही। इसके अलावा रायसेन, छिंदवाड़ा और नर्मदापुरम समेत कई जिलों में बारिश होती रही। जबलपुर में बरगी डैम लबालब भर गया है। इसके चलते निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है।
- नरसिंहपुर में सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे के बीच 9 घंटे में 5.3 इंच पानी गिर गया। वहीं, पचमढ़ी-सिवनी में ढाई इंच, उमरिया में 2 इंच, सतना में डेढ़ इंच, सागर में 1.2 इंच, रायसेन में 1.2 इंच, छिंदवाड़ा-नर्मदापुरम में 1 इंच बारिश हुई। जबलपुर, शिवपुरी, मालंजखंड, खजुराहो और मंडला में आधा इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। रीवा, भोपाल, ग्वालियर, बैतूल, दमोह, नौगांव, गुना, सीधी, खंडवा, इंदौर, उज्जैन और राजगढ़ में भी बारिश का दौर जारी रहा। भोपाल शहर में करीब आधा इंच पानी गिरा। देर रात में भी कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी रहा।

शहडोल से सिंहपुर डिंडौरी मार्ग पर कोंडा नाला गुरुवार को उफान पर आ गया। इस दौरान यहां से निकल रही एक यात्री बस फंस गई। कुछ देर बाद बस को क्रेन की मदद से निकाला गया।
MP में 6% बारिश ज्यादा
मध्यप्रदेश में 1 जून से अब तक ओवरऑल 6% बारिश ज्यादा हो चुकी है। पूर्वी हिस्से में मानसून एक्टिव होने से बारिश का आंकड़ा बढ़ा है। अभी पूर्वी हिस्से में 4% कम और पश्चिमी हिस्से में 9% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।
नरसिंहपुर में सबसे ज्यादा बारिश
- नरसिंहपुर में अब तक करीब 30 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि सिवनी में 29 इंच के करीब पानी गिरा है।
- इंदौर में आंकड़ा करीब 28 इंच तक पहुंच गया है। हरदा, सीहोर, रतलाम, रायसेन, नर्मदापुरम, देवास, बैतूल, शहडोल, जबलपुर, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, अनूपपुर और सागर में 24 इंच या इससे अधिक बारिश हो चुकी है।
- बालाघाट, कटनी, पन्ना, उमरिया, बुरहानपुर, उज्जैन और विदिशा में 20 इंच से ज्यादा बारिश हुई है।
- भोपाल, दमोह, निवाड़ी, सीधी, आगर-मालवा, अलीराजपुर, भिंड, धार, गुना, झाबुआ, नीमच, राजगढ़, श्योपुरकलां और शिवपुरी में बारिश का आंकड़ा 16 इंच से ज्यादा है।
इन जिलों में सबसे कम बारिश
- अशोकनगर, दतिया, ग्वालियर और सतना में बारिश का आंकड़ा 10 इंच तक भी नहीं पहुंचा है।

डिंडोरी में भी बुधवार को तेज बारिश ने हालात बिगाड़ दिए थे। गुरुवार को यहां भारी बारिश का अलर्ट है।
अब जानिए मध्यप्रदेश में कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे
- अति भारी बारिश: नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी और मंडला में अति भारी बारिश का अलर्ट है।
- तेज बारिश: भोपाल, सीहोर, राजगढ़, हरदा, इंदौर, देवास, शाजापुर, ग्वालियर, मुरैना, सतना, रीवा, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, डिंडोरी, सागर, टीकमगढ़, विदिशा, रायसेन, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, भिंड, श्योपुरकलां, दतिया, पन्ना, निवाड़ी, छतरपुर, दमोह और बालाघाट में तेज बारिश का अलर्ट है।
- हल्की बारिश: बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, सिंगरौली और सीधी में हल्की बारिश होगी। कुछ जगहों पर कुछ देर के लिए तेज बारिश भी हो सकती है।
MP के 5 बड़े शहरों में मौसम का हाल
- भोपाल: तेज बारिश का अलर्ट है। बैरसिया, बैरागढ़ और कोलार इलाके में ज्यादा बारिश हो सकती है।
- इंदौर: भारी बारिश हो सकती है। जिले में भी तेज बारिश होने का अनुमान है।
- ग्वालियर: यहां भी तेज बारिश होने का अनुमान है। संभाग में भी बारिश का दौर हो सकता है।
- जबलपुर: भारी बारिश का अलर्ट है। जिले के कई स्थानों पर 24 घंटे में तेज बारिश का अनुमान है।
- उज्जैन: हल्की बारिश होने का अनुमान है। सिस्टम की एक्टिविटी के चलते कहीं-कहीं तेज बारिश भी हो सकती है।
Source link