Ujjain News: Chief Minister Mohan Yadav Inaugurated Maa Shipra Tirtha Parikrama – Amar Ujala Hindi News Live

पूजा-अर्चना करने सीएम मोहन यादव।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन में जल गंगा संवर्धन अभियान में शामिल हुए। अभियान के तहत सीएम पुलिस लाइन स्थित तालाब के गहरीकरण कार्य में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने तालाब से पत्थर भी निकाले। इसके बाद उन्होंने रामघाट पर शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा में सहभागिता की। जहां, पूजा-अर्चना के बाद मां शिप्रा तीर्थ परिक्रमा का शुभारंभ किया। उक्त कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री डॉ.यादव पुलिस कंट्रोल रूम के समीप इंडियन कॉफी हाउस का शुभारम्भ करेंगे। इसके बाद भैरवगढ़ स्थित खुली जेल का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ.यादव द्वारा ग्राम ढेंडिया में शनि मंदिर के समीप आयोजित कार्यक्रम में कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना का भूमिपूजन और अन्य विभागों के विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण भी करेंगे। इसके अतिरिक्त वे जनसंवाद कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री कल होंगे इन कार्यक्रमों में शामिल
रविवार 16 जून को प्रातः 9.30 बजे मुख्यमंत्री डॉ.यादव पुलिस लाइन स्थित हेलीपेड पर आगमन कर पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा का शुभारम्भ करेंगे। इसके पश्चात वे सायं 4.30 बजे कपिला गौशाला रत्नाखेड़ी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात शाम 5 बजे मुख्यमंत्री डॉ यादव रामघाट पर शिप्रा तीर्थ परिक्रमा के श्रद्धालुओं के साथ मां शिप्रा को चुनरी अर्पण एवं पंचामृत अभिषेक करेंगे। रामघाट पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा मध्य प्रदेश की नदियों और जल संरचनाओं के संरक्षण, संवर्धन, पुनरूद्धार को समर्पित जलाभिषेक अभियान का जनप्रतिनिधियों और प्रदेशवासियों को संकल्प दिलाया जाएगा।
मध्य प्रदेश में पहली बार सेटेलाइट मेपिंग के साथ उज्जैन की नदियों की समग्र जानकारी पर आधारित ग्रंथ, शिप्रा अमृत संभवा, सदानीरा, शिप्रा तीर्थ परिक्रमा पुस्तकों एवं सदानीरा अंबुनी ऑडियो-वीडियो सीडी का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम में जल सम्बन्धी जनपदीय गीतों का गायन किया जायेगा जो निमाड़ी, बुंदेली, बघेली और अन्य बोलियों पर केन्द्रित होंगे। इसके पश्चात पार्श्व गायिका ऋचा शर्मा और उनके दल द्वारा भजन प्रस्तुति दी जाएगी।
Source link