मध्यप्रदेश

Mp News:सागर के रहवासी इलाके के खेतों की नरवाई में लगी आग, दो घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू – Fire Broke Out In Narwai Fields Of Sagar’s Residential Area, Found Under Control After Two Hours Of Effort

सागर में गेंहू कटाई के बाद नरवाई में आग लगने की रोजाना दर्जनों घटनाएं हो रही हैं। सोमवार रात रहली नगर के वार्ड नंबर 10 में गायत्री मंदिर के पीछे रहवासी इलाके के खेतों की नरवाई में आग लग गई। खेत में लगी आग को देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आग से डरे लोगों ने पहले खुद ही आग बुझाने का प्रयास किया,  लेकिन जब आग पर काबू नहीं पा सके तो नगर पालिका की फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलने पर नगर पालिका की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बताया जा रहा है कि तेज हवा चलने के कारण रहवासी इलाके तक आग पहुंचने का खतरा था। नगर पालिका अध्यक्ष देवराज सोनी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू ना पाते देख खुद उन्होंने मोर्चा संभाला और फायर ब्रिगेड पर चढ़कर पानी की बौछारें छोड़ी। रहवासी इलाके के लोगों ने भी आग पर काबू पाने में नगर पालिका के कर्मचारियों का सहयोग किया और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, जिसके बाद रहवासियों ने राहत की सांस ली। 


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!