मध्यप्रदेश

Illegal liquor found during checking of car | कार की चेकिंग के दौरान मिली अवैध शराब: पुलिस ने 6 लाख 70 हजार का माल किया जब्त – shajapur (MP) News

शाजापुर जिले की मक्सी पुलिस ने शनिवार को एक कार में से 1 हजार क्वाटर देशी प्लेन के जब्त किए हैं। पुलिस ने आरोपी से 6 लाख 70 हजार का माल जब्त किया है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि स

.

जिसके ओर से मुखबिर से सूचना के आधार पर रितेश पिता हरीप्रसाद मालवीय (35) वर्ष निवासी गीता भवन देवास की ओर से उज्जैन से आ रही सफेद रंग की मारुति ईको कार (एमपी-09 जेड पी-3916) को मक्सी देवास रेलवे क्रासिंग के पास चेक किया गया।

जिसमें नीले रंग की 20 प्लास्टिक की थैलीयों में कुल 1000 क्वाटर देशी प्लेन शराब (180 बल्क लीटर) के जिसमें 950 क्वाटर देशी प्लेन के व 50 क्वाटर मसाला शराब कीमती 70 हजार रुपए सहित पकडा। आरोपी ने अपने साथी रितिक पिता विकास सिहोते निवासी भवानी सागर व अन्य दो साथियों के साथ टोंक खुर्द तरफ से शराब लेकर आना बताया।

मक्सी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट का अपराध कायम किया है। मामले में रितिक व उसके अन्य साथियों से अवैध शराब के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. भीमसिंह पटेल, उनि आजादसिंह चौधरी, सउनि संजय सवनेर, सउनि संतोष रघुवंशी, प्रधान आरक्षक इंद्रजीत, हिरदेश दांगी, राहुल पटेल, निलेश जामलिया, पुष्पेन्द्रसिंह चन्देल, आरक्षक राहुल जाट, जगदीश, अरुण सितपरा, दीपक यादव, कुमेर सिंह, नवीन यादव, सैनिक विष्णु सिंह की सराहनीय भूमिका रही।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!