Controversy over coconut water: VIDEO | नारियल पानी को लेकर हुआ विवाद:VIDEO: बीच सड़क पर भिड़ गए युवक, बचाव में पुलिसकर्मी पर भी हमला; दोनों युवक अभिरक्षा में – Jabalpur News

जबलपुर में महज कुछ रुपए को लेकर दो युवक इस कदर भिड़े की बीच बचाव के लिए पुलिस को आना पड़ा, लेकिन पुलिस कर्मचारी भी विवाद को नहीं संभाल पाए। लिहाजा विवाद के दौरान पुलिस कर्मचारियों पर भी इन युवकों ने हाथ छोड़ दिया। घटना शुक्रवार रात सिविल लाइन थाना के
.
जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन के पास रंजीत नाम का व्यक्ति नारियल पानी का ठेला लगाता है। शुक्रवार की रात को एक व्यक्ति बाइक में सवार होकर उसके बाद पहुंचा जहां उसने नारियल पानी मांगा। नारियल पानी पीने के बाद जैसे ही ग्राहक को पैसे देने लगे तो उसने 50 रुपए की मांग की। इस पर दूसरे व्यक्ति का कहना था कि यह नारियल पानी 25 से 30 रुपए का आता है इसलिए उसका भुगतान 30 रुपए ही दिया जाएगा। इतना सुनते ही दुकानदार का दिमाग सरक गया और उसने फिर से 50 रुपए मांगे। इसी पैसे को लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। हालात ऐसे बन गए कि दोनों ही एक दूसरे पर मुक्के बरसाना शुरू कर दिए। इस दौरान आसपास के काफी लोग भी पहुंच गए इसके बाद यह विवाद ने एक बड़ा रूप ले लिया।
बीच सड़क में करीब 10 मिनट तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा चल इस दौरान ओमती थाने में पदस्थ एएसआई सुरेंद्र दहिया जब रास्ते से निकल रहे थे तो उन्होंने यह विवाद देखा। दो युवकों के बीच चल रही लड़ाई को शांत करने के लिए उन्होंने दोनों को समझने की कोशिश की लेकिन उन लोगों ने पुलिस अधिकारी पर ही हमला कर दिया। विवाद को देखते हुए स्थानीय लोगों ने सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना दी जिसके बाद थाना प्रभारी धीरज सिंह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों ही युवकों को अभिरक्षा में लेकर थाने लेकर आए।
सिविल लाइन थाना प्रभारी धीरज सिंह ने बताया कि नारियल पानी के पैसे को लेकर दो युवकों का विवाद हुआ था। विवाद के दौरान दोनों युवक लड़के-लड़ते सड़क पर आ गए जिससे चलते काफी देर तक जाम लग रहा। जब एएसआई सुरेंद्र दहिया दोनों ही युवक को समझने लगा तो उल्टा युवकों ने उनके साथ भी हाथापाई करना शुरू कर दी। थाना प्रभारी के मुताबिक दोनों ही युवकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अच्छी बात यह है कि इस पूरी घटना में किसी को चोट नहीं लगी।
Source link