A drunk youth vandalised the statue | नशे में युवक ने खंडित की मूर्ति: गणेश प्रतिमा तोड़ी, भैरव बाबा की मूर्ति को भी पहुंचाया नुकसान, आरोपी गिरफ्तार – Shivpuri News

शिवपुरी के अकाझिरी गढ़ी की दो मूर्तियों को एक युवक ने खंडित कर दिया। मूर्तियों को तोड़ते हुए युवक को गढ़ी में खेल रहे बच्चों ने देख लिया। फिर इसकी तत्काल सूचना रन्नौद थाना पुलिस को दी । पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
.
जानकारी के मुताबिक अकाझिरी गांव में ऐतिहासिक गढ़ी हैं। जिसके मुख्य दरवाजे पर 500 साल पुरानी भगवान श्री गणेश की मूर्ति लगी हुई हैं। जहां गांव का रहने वाला भोला लोधी(26) पहुंचा और गणेश प्रतिमा को खंडित कर दिया। भोला इतने पर ही नहीं रुका उसने गढ़ी के अंदर भैरव बाबा के चबूतरे पर पहुंचकर बाबा की मूर्ति को भी खंडित कर दिया।
बच्चों की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौका मुआयना कर मंदिर के पुजारी रामलखन शर्मा की शिकायत पर आरोपी भोला लोधी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि आरोपी भोला ने शराब के नशे में मूर्तियों को खंडित कर दिया था।
Source link