IPL 2023: आईपीएल का नया सितारा ध्रुव जुरेल, जिसने पहले ही मैच में बता दिया क्या होता है ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ | IPL 2023: Dhruv Jurel, the new star of Rajasthan Royals, shows in his very first match what is an ‘Impact Player’

IPL 2023 Dhruv Jurel: उत्तर प्रदेश के ध्रुव ने आईपीएल 2023 के डेब्यू मैच के दौरान ही ऐसी पारी खेली कि खत्म हो चुका मैच फिर से जिंदा हो गया। आइए जानते हैं उनके बारे में-
Cricket
oi-Antriksh Singh

Dhrun
Jurel
Profile
in
Hindi:
आईपीएल
2023
के
आठवें
मुकाबले
में
हमें
एक
बार
फिर
ऐसी
प्रतिभा
देखने
के
लिए
मिली
जिसके
लिए
यह
प्लेटफार्म
जाना
जाता
है।
यह
मुकाबला
गुवाहाटी
के
बारसपारा
क्रिकेट
स्टेडियम
में
राजस्थान
रॉयल्स
और
पंजाब
किंग्स
के
बीच
हुआ
जहां
पीबीकेएस
ने
पहले
बल्लेबाजी
के
लिए
उतरने
के
बाद
20
ओवर
में
चार
विकेट
के
नुकसान
पर
197
रन
बनाए।
जवाब
में
पंजाब
और
राजस्थान
रॉयल्स
की
शुरुआत
काफी
खराब
रही
और
टॉप
के
तीन
बल्लेबाज
सस्ते
में
आउट
हो
गए।
कप्तान
संजू
सैमसन
ने
अपनी
ओर
से
कोशिश
की
लेकिन
देवदत्त
पडिक्कल
की
गाड़ी
बिल्कुल
पटरी
से
उतरी
हुई
थी
और
फिर
इस
टीम
के
लंबे
समय
से
पक्के
बल्लेबाज
रियान
पराग
भी
12
गेंदों
पर
20
रन
बनाकर
आउट
हो
गए।
ध्रुव
जुरेल
ने
मैच
का
रुख
पलटा-
देखते
ही
देखते
स्कोर
15
ओवर
में
6
विकेट
के
नुकसान
पर
124
रन
हो
चुका
था
और
अब
किसी
ने
राजस्थान
रॉयल्स
की
जीत
की
उम्मीद
छोड़
दी
थी।
इसके
बाद
22
साल
के
बल्लेबाज
ध्रुव
जुरेल
और
वेस्टइंडीज
के
दिग्गज
सिमरोन
हेटमायर
ने
इतनी
तेजी
से
अर्धशतकीय
साझेदारी
की,
कि
पंजाब
किंग्स
के
पसीने
छूट
गए।
*Dhruv
jurel*
🔥🏏#DhruvJurel
@dhruvjurel21
#RRvPBKSBest
Shot
By
A
Debutant
IPL
Players
So
Far…😍
pic.twitter.com/i1BstP4PCY—
RR
True
Fans
💗
🔥
🏏
Royal
Family
👑
(@MeenaRamkishan0)
April
6,
2023
यह
भी
पढ़ें-
IPL
2023
KKR
vs
RCB
Prediction:
ईडन
गार्डन्स
में
आज
ये
बल्लेबाज
बना
सकते
हैं
सबसे
ज्यादा
रन
शुरुआत
हेटमायर
ने
की
और
फिर
ध्रुव
ने
उसको
बहुत
तेजी
से
आगे
बढ़ाया।
ध्रुव
ने
15
गेंदों
पर
32
रन
बनाकर
अंतिम
ओवर
में
मुकाबले
का
रोमांच
बहुत
बड़ा
दिया
था
लेकिन
तभी
हेटमायर
का
विकेट
गिरने
के
चलते
उनके
पास
ज्यादा
मौके
नहीं
बचे
और
सैम
करन
ने
भी
पिछले
ओवर
की
गलती
से
सीखने
के
बाद
भी
ये
बहुत
बढ़िया
ओवर
फेंका।
इंपैक्ट
प्लेयर
के
तौर
पर
मैच
में
शामिल
हुए-
ध्रुव
आईपीएल
में
अपना
पहला
ही
मुकाबला
खेल
रहे
थे
और
वे
युजवेंद्र
चहल
की
जगह
इंपैक्ट
प्लेयर
के
तौर
पर
मैच
में
शामिल
हुए
थे।
उन्होंने
अपनी
पारी
में
3
चौके
और
दो
छक्के
लगाए
और
पंजाब
किंग्स
के
पक्ष
में
झुकते
हुए
मैच
को
सांसे
रोकने
वाले
मुकाबले
में
तब्दील
कर
दिया।
ध्रुव
उत्तर
प्रदेश
के
आगरा
जिले
से
आते
हैं
और
उन्होंने
इंडिया
अंडर-19
टीम
के
लिए
खेला
है।
कौन
है
ध्रुव-
साथ
ही
ध्रुव
फर्स्ट
क्लास
मैचों
में
11
मुकाबले
खेलकर
48.91
की
औसत
से
रन
बना
चुके
हैं
जिसमें
2022
दिसंबर
में
नागालैंड
के
खिलाफ
रणजी
ट्रॉफी
के
एक
मुकाबले
में
249
रन
भी
बनाए
थे।
वहीं
T20
करियर
अभी
शुरू
ही
हुआ
है।
ध्रुव
एक
विकेटकीपर
बल्लेबाज
है
जो
दाएं
हाथ
से
बैटिंग
करते
हैं।
आईसीसी
अंडर-19
वर्ल्ड
कप
में
जब
भारतीय
क्रिकेट
टीम
खेली
थी
तो
ध्रुव
साउथ
अफ्रीका
में
उप
कप्तान
के
तौर
पर
गए
थे।
ये
भी
पढ़ें-
RCB
vs
KKR
Top
Bowler
Prediction:
ऐतिहासिक
मैदान
पर
ये
बॉलर
ले
सकते
हैं
आज
सर्वाधिक
विकेट
मां
ने
सोने
की
चेन
देकर
किट
खरीदी
थी-
ध्रुव
के
बारे
में
बताया
जाता
है
कि
उन्होंने
12
साल
की
उम्र
में
अपनी
मां
के
सामने
क्रिकेट
किट
खरीदने
की
ऐसी
जिद
की
कि
घर
छोड़ने
की
धमकी
भी
दे
दी।
हैरान
मां
ने
परेशान
होकर
अपनी
सोने
की
चैन
बेचकर
किट
खरीदी।
ध्रुव
को
अपने
जुनून
का
फायदा
तो
मिला
लेकिन
आज
बड़े
होने
पर
इस
बात
को
याद
करके
वे
परेशान
हो
जाते
हैं।
खैर
वे
अब
नए
स्टार
बनने
की
ओर
हैं।

ध्रुव
को
राजस्थान
रॉयल्स
ने
पिछले
सीजन
में
लिया
था
लेकिन
उनको
खेलने
का
कोई
मौका
नहीं
मिला।
ध्रुव
के
आने
से
इस
टीम
की
बल्लेबाजी
निचले
क्रम
पर
भी
मजबूत
दिखाई
दे
रही
है
क्योंकि
टॉप
ऑर्डर
पर
राजस्थान
पहले
से
ही
जबरदस्त
है।
ऐसे
में
आरआर
को
हार
मिली
पर
एक
बड़ा
पॉजिटिव
भी
मिला
है।
संजू
सैमसन
ने
सराहना
की-
इसी
के
चलते
संजू
सैमसन
ने
मैच
के
बाद
टीम
मैनेजमेंट
की
सराहना
की
कि
उन्होंने
घरेलू
खिलाड़ियों
पर
काफी
काम
किया
है।
सैमसंन
कहते
हैं
कि,
जिस
तरह
से
पहले
ही
मैच
में
ध्रुव
ने
इंटरनेशनल
गेंदबाजों
के
खिलाफ
प्रेशर
को
झेलते
हुए
बल्लेबाजी
की,
उससे
लगता
है
कि
वे
आने
वाले
कि
वे
हमारे
लिए
कुछ
मैच
जिता
सकते
हैं।
हम
एक
फ्रेंचाइजी
के
तौर
पर
ऐसे
ही
काम
करते
हैं।
‘ध्रुव
दो
सीजन
से
हमारे
साथ
हैं
और
काफी
डोमेस्टिक
क्रिकेट
खेल
रहे
हैं।
आईपीएल
से
पहले
हम
अपने
कैंप
लगाते
हैं
जिसमें
हम
यह
सुनिश्चित
करते
हैं
कि
जो
खिलाड़ी
केवल
डोमेस्टिक
टूर्नामेंट
खेल
रहा
है
वह
हमारी
अकादमी
में
आए।’
सैमसन
ने
बताया
कि
राजस्थान
रॉयल्स
की
फ्रेंचाइजी
हर
साल
नागपुर,
जयपुर,
चेन्नई,
बेंगलुरु
और
लगभग
हर
जगह
पर
अपने
एक-एक
सप्ताह
लंबे
कैंप
लगाती
है।
ताकि
ध्रुव
जुरेल,
रियान
पराग,
यशस्वी
जायसवाल
जैसे
खिलाड़ियों
को
पर्याप्त
प्रैक्टिस
मिलते
रहे।
इसलिए
टीम
मैनेजमेंट
को
काफी
श्रेय
जाता
है।
English summary
IPL 2023: Dhruv Jurel, the new star of Rajasthan Royals, shows in his very first match what is an ‘Impact Player’