मध्यप्रदेश

Mp News:सीएम बोले- 70 हजार हेक्टेयर फसल को नुकसान, पांच जिलों का सर्वे बाकी, चमक विहिन गेहूं खरीदेंगी सरकार – Mp News: Shivraj Said – Ladli Bahna Yojana Became Public Campaign, Removed 232 Liquor Shops Near Schools, Plac


सीएम शिवराज सिंह चौहान
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक से पहले मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, नई आबकारी नीति और ओला पीड़ित किसानों की सहयाता को लेकर चर्चा की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर घटना पर दो मिनट मौन रखकर मृतकों का श्रद्धांजलि दी। सीएम ने मंत्रियों को कहा कि गेंहू खरीदी प्रारंभ हो रही है। गेंहू खरीदी की तैयारी के संबंध में आवश्यक जानकारी और निर्देश दे रहे हैं। 

50% से अधिक नुकसान तो 32 हजार प्रति हेक्टेयर देंगे

सीएम ने कहा कि किसानों की मदद करने सभी से आग्रह है, प्रशासन लगा हुआ है। अभी 70 हजार हेक्टेयर फसल को नुकसान  हुआ है। वहीं, 64 करोड़ की राहत राशि अभी तक आ रही है। अभी चार से पांच जिलों का सर्वे पूरा नहीं हो पाया है। सीएम ने मंत्रियों से कहा कि आप भी चेक कर लें। किसानों की मदद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना है। सीएम ने कहा कि जैसे ही जानकारी आएंगी। हम कोशिश करेंगे कार्यक्रम आयोजित कर सिंगल क्लिक के माध्यम से सभी जिलों में एक साथ राशि डाल दें। ताकि किसानों को राहत मिल जाए। सीएम ने कहा कि किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ भी मिल जाए यह सुनिश्चित करना है। हमने आरबीसी 6-4 में 50 प्रतिशत से ज्यादा नुकसान होने पर 32 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर देना तय किया है। इसके साथ ही फसल बीमा योजना का लाभ भी हम अपने किसानों को देंगे।  

बोरवेल खुला पाए जाने पर होगी एफआईआर

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि सरकार चमक विहिन गेंहू भी समर्थन मूल्य पर खरीदेंगी। खाद का एडवांस उठाव होगा। उन्होंने बताया कि बोरवेल के खुला पाए जाने और कुआ बावड़ी क्षतिग्रस्त होने पर संबंधित के विरुद्ध एफआईआर होगी। ग्वालियर में 16 अप्रैल को अंबेडकर महाकुंभ होगा। 

 

लाडली बहना के आधे फॉर्म भराएं

सीएम मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को लेकर कहा कि यह अभियान जनता का अभियान बन गया है। लोग सड़कों पर बैठ-बैठ कर फॉर्म भर रहे हैं। अब तक 47 लाख 94 हजार रजिस्ट्रेशन हो चुके है। लगभग 50 प्रतिशत के करीब 3 अप्रैल को ही पहुंच गए। सर्वर डाउन होने जैसी समस्या भी नहीं आई। आप लोग भी महसूस कर रहे होंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि बैतूल के लाडली बहना सम्मेलन में एक लाख बहने थी। बैतूल में इतनी बड़ी सभा आज तक के इतिहास में कभी नहीं हुइ्र। एक दम उत्साह से भरे हुए थे।

 

प्रदेश में 2611 अहाते बंद किए गए 

सीएम ने नई आबकारी नीति को लेकर कहा कि हमने नई नीति को इंप्लीमेंट कर दया है। उन्होंने बताया कि स्कूल, धर्म स्थल के 100 मीटर के रेडिय में आने वाली 232 दुकानों को हटा दिया गया। बता दें सरकार ने स्कूल, धार्मिक स्थल के 100 मीटर में आने वाली शराब दुकानों को हटाने का नई शराब नीति में प्रावधान किया है। शराब के कुल मिलाकर 2611 अहाते बंद कर दिए गए हैं।  

 


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!