स्पोर्ट्स/फिल्मी

IPL 2023 फाइनल के बाद होगा एशिया कप के वेन्यू का फैसला, नजर गड़ाए बैठा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड | BCCI will decide venues of ICC 50 over World Cup 2023 after IPL final on May 28

BCCI: बीसीसीआई के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बोर्ड 28 मई को आईपीएल फाइनल के बाद आईसीसी (ICC) 50 ओवर के विश्व कप 2023 के स्थानों का फैसला करेगा।

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News
World Cup 2023


Asia
Cup
2023:

भारतीय
क्रिकेट
कंट्रोल
बोर्ड
(BCCI)
की
ओर
से
एशिया
कप
2023
के
वेन्यू
(venues)
को
लेकर
बड़ा
अपडेट
मिला
है।
बीसीसीआई
के
सूत्रों
से
मिली
जानकारी
के
अनुसार,
बोर्ड
28
मई
को
आईपीएल
फाइनल
2023
के
बाद
आईसीसी
(ICC)
50
ओवर
के
विश्व
कप
2023
के
स्थानों
का
फैसला
करेगा।

दरअसल,
इस
साल
एशिया
कप
की
मेजबानी
पड़ोसी
मुल्क
पाकिस्तान
को
मिली
है,
लेकिन
इंडिया
ने
इस
टूर्नामेंट
में
शामिल
होने
के
लिए
पाकिस्तान
जाने
से
स्पष्ट
इनकार
कर
दिया
है।
बीसीसीआई
सचिव
जय
शाह
के
मुताबिक,
एशिया
कप
की
मेजबानी
के
संबंध
में
फिलहाल
कोई
अंतिम
निर्णय
नहीं
लिया
गया
है।

सूत्रों
के
अनुसार,
भारतीय
क्रिकेट
कंट्रोल
बोर्ड
(BCCI)
ने
एशिया
कप
2023
के
लिए
पाकिस्तान
क्रिकेट
बोर्ड
(PCB)
के
हाइब्रिड
मॉडल
से
सहमत
होने
के
दावों
का
खंडन
किया।
एशिया
कप
का
फैसला
28
मई
को
IPL
फाइनल
के
बाद
लिया
जाएगा।

ये भी पढ़ें- नया स्पॉन्सर और एक अलग रंग, भारतीय टीम की जर्सी का हुआ अनावरण, देखें वायरल तस्वीरेंये
भी
पढ़ें-
नया
स्पॉन्सर
और
एक
अलग
रंग,
भारतीय
टीम
की
जर्सी
का
हुआ
अनावरण,
देखें
वायरल
तस्वीरें

जय
शाह
ने
हाल
ही
में
पीटीआई
को
बताया
कि,
‘एशिया
कप
की
मेजबानी
के
संबंध
में
निर्णय
को
अंतिम
रूप
नहीं
दिया
गया
है।
हम
आईपीएल
में
व्यस्त
हैं
लेकिन
बांग्लादेश,
श्रीलंका
और
अफगानिस्तान
क्रिकेट
बोर्ड
के
शीर्ष
अधिकारी
आईपीएल
फाइनल
देखने

रहे
हैं।
इस
दौरान
हम
चर्चा
करेंगे
और
उचित
समय
पर
अंतिम
निर्णय
लेंगे।’

English summary

BCCI will decide venues of ICC 50 over World Cup 2023 after IPL final on May 28




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!