दो बार राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से सम्मानित तुषारकांत विद्यार्थी बने जबलपुर एसपी

सीएसपी एवं एडीशनल एसपी के रूप में भी जबलपुर में दे चुके हैं अपनी सेवाएं…
छतरपुर। तेजतर्रार आईपीएस अफसर के रूप में पहचान बना चुके तुषार कांत विद्यार्थी को मप्र शासन ने जबलपुर का पुलिस अधीक्षक बना कर स्थानांतरित किया। छतरपुर निवासी श्री विद्यार्थी अभी निवाड़ी एसपी के रूप पदस्थ थे।

उल्लेखनीय है कि श्री विद्यार्थी दो बार राष्ट्रपति वीरता(शौर्य) पदक एवं अन्य विशिष्ट पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं। श्री विद्यार्थी जिस भी जिले में एसपी रहे हैं, अपराधों के नियंत्रण तथा जनहित में अनेक अभिनव अभियानों और योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रशंसित हुए हैं।अभी हाल ही में श्री विद्यार्थी के निर्देशन में त्वरित रूप से की गई कार्यवाहियों के परिणाम स्वरूप सीएम हेल्पलाइन शिकायत निवारण में निवाड़ी जिले को प्रदेश भर में पहला स्थान प्राप्त हुआ था।श्री विद्यार्थी के कुशल एवं सख्त निर्देशन में निवाड़ी जिले में अपराधियों पर नकेल कसने, अपराधों पर नियंत्रण करने और जनता के बीच पुलिस के प्रति मैत्री भाव तथा समन्वय बढ़ाने के लिए अनेक महत्वपूर्ण अभियान चलाए जा रहे हैं। इन अभियानों में अभियान मुक्ति, अभियान आस्था, अभियान नशा मुक्ति, अभियान हर्ष, अभियान ज्योति, अभियान मिलन, अभियान महिला शक्ति आदि प्रमुख हैं।
ज्ञातव्य है कि श्री टीके विद्यार्थी इसके पहले सीएसपी एवं एडीशनल एसपी के रूप में भी जबलपुर में अपनी सेवाएं सफलतापूर्वक दे चुके हैं।