Second day of Pandit Pradeep Mishra’s story | पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का दूसरा दिन: ओंकारेश्वर में कहा- भोलेनाथ के दर्शन एवं एक लोटे जल से ही हमारा कल्याण होगा – Khandwa News

पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा।
सच्चे मन और विश्वास के साथ की गई पूजा कभी व्यर्थ नहीं जाती, शिव की पूजा से अच्छे फल की प्राप्ति एवं परिणाम प्राप्त होते हैं। आज हम ऐसे पवित्र ओंकारेश्वर महादेव मंदिर के क्षेत्र में शिव पुराण कथा का श्रवण करा रहे है। जो भी प्रसंग हमारे द्वारा कथा में
.
यह बात ओंकारेश्वर रोड पर थापना गांव में आयोजित शिव पुराण कथा के दूसरे दिन कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहीं। उन्होंने कहा कि भगवान भोलेनाथ पवित्र मां नर्मदा के तट पर विराजमान है। आज हमारा भी सौभाग्य है कि मां नर्मदा के तट पर शिव पुराण कथा का वाचन हम कर रहे हैं। मानो तो यह नर्मदा मां है, ना मानो तो यह बहता जल है। सच्ची भावना, विश्वास के साथ मां नर्मदा के दर्शन करने से ही हमारे पाप धूल जाते हैं। यह काफी पवित्र नदी है, मानो तो मैं मां नर्मदा हूं ना मानो तो बहता पानी।
जब बुद्धि और विवेक काम ना करें तो भोले बाबा के दर्शन एवं एक लोटा जल चढ़ाना। विवेक और बुद्धि की क्षमता अपने आप बढ़ जाएगी। विश्वास और भरोसे के साथ भोले बाबा शिव की पूजा करें, सभी कामों में सफलता मिलेगी। 7 दिनों तक चलने वाली शिव पुराण कथा अच्छे विश्वास के साथ यदि हमने ग्रहण कर ली तो भोले बाबा भी भक्तों की सुनेंगे और उनके हर काम सफल होंगे। ओम के रूप में जो पर्वत निर्मित है, उस पर स्वयं ओंकारेश्वर महादेव विराजमान है। यह काफी पवित्र स्थान हैं।
दूसरे दिन शिवमहापुराण कथा में एक लाख से ज्यादा श्रद्वालुओं के पहुंचने का अनुमान हैं।
Source link