Enthusiasm shown in Prabha School on Independence Day | स्वतंत्रता दिवस पर प्रभा स्कूल में दिखा उत्साह: गाजे बाजे के साथ निकाली गई प्रभात फेरी, छात्रों ने किए सांस्कृतिक कार्यक्रम – Chhatarpur (MP) News

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर जिले भर में स्कूलों में उत्साह का माहौल रहा। इसी दौरान शहर के सटई रोड स्थित प्रभा स्कूल में गुरुवार की सुबह 7.45 बजे अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उसके बाद तिरंगा यात्रा निकालते हुए वार्ड में भ्रमण किया गया। इस तिरंग
.
स्कूल में सर्वप्रथम 7,45 बजे विशिष्ट अतिथि घनश्याम पटेल के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उसके बाद 8,30 बजे से महाराणा प्रताप नगर गली नंबर 5 में तिरंगा यात्रा निकल गई। जिसमें यात्रा के दौरान 12 घोड़े, 1 ऊंट और डीजे और बाजे शामिल किए गए।
वही स्कूल के इस तिरंगा यात्रा में 1125 शामिल हुए तिरंगा यात्रा के दौरान अध्यापक और बच्चों में उत्साह का माहौल देखने को मिला डीजे और बैंड बाजे की धुन में बच्चे और अध्यापक झूमते हुए नजर आए। तिरंगा यात्रा 9.45 पर वापस स्कूल में आकर समाप्त हुई।
इसके बाद बच्चों के द्वारा स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। वही बाबूलाल मस्ताना ,गुलाब सेन, दीपमाला पटेल, जितेंद्र वर्मा सहित अनेक गायक शामिल हुए और उन्होंने देशभक्ति पर शानदार गीतों का गायन किया। इस दौरान मंच का संचालन सब सिंह यादव ने किया उसके बाद अतिथियों को मूवमेंट और श्रीफल से सम्मानित किया गया।उसके बाद स्कूल के होनहार बच्चों को पुरस्कार वितरण किए गए।

Source link