Suraj was murdered after being given alcohol | शराब पिलाने के बाद की थी सूरज की हत्या: शिनाख्त मिटाने पत्थर से चहरा भी कुचला, चार आरोपी गिरफ्तार – Bhopal News

छोला मंदिर पुलिस ने शुक्रवार सुबह ग्राम माहोली के जंगल में मिले लापता किसान सूरज रैकवार के डी कम्पोज्ड हो चुके शव को बरामद किया था। पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि के बाद केस दर्ज किया। मृतक के परिजनों की निशानदेही पर चारों आरोपियों को हिरासत में ले
.
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि पुरानी रंजिश के चलते सूरज को गांव के ही नीतेश पंथी उसे शराब पार्टी के नाम पर बुलाया। अपने साथ माहोली के जंगल में ले गया था। वहां नीतेश के तीन साथी भी मौजूद थे। शराब का नशा हावी होते ही नीतेश और उसके साथियों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर सूरज की हत्या कर दी थी। पहचान मिटाने आरोपियों ने मृतक के चेहरे पर पत्थर से वार किए थे।
छोला मंदिर पुलिस ने बताया कि खेजड़ा निवासी 45 वर्षीय सूरज रैकवार किसानी करते थे। 28 जुलाई की रात लापता हो गए थे। 29 जुलाई को उनकी पत्नी संतोषी बाई ने पति की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शुक्रवार सुबह माहोली के जंगल में एक नरकंकाल मिला था। उस पर मिले कपड़े और पास पड़ी चप्पलों के आधार पर परिजनों ने मृतक की शिनाख्त सूरज रैकवार के रूप में की थी।
मामले में पुलिस ने परिजनों के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेही खेजड़ा निवासी नीतेश पंथी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने साथी छुट्टीलाल, प्रशांत और संदीप अहिरवार के साथ मिलकर सूरज की हत्या करना स्वीकर किया था। छोला मंदिर पुलिस ने मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सोमवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी।
Source link