खास खबरडेली न्यूज़मध्यप्रदेश

खजुराहो को ऑइकॉनिक सिटी बनाने की फाइल अभी भी कागजों तक सीमित

छतरपुर. देश के 17 ऑइकॉनिक सिटी में शुमार खजुराहो को नए स्वरुप में विकसित करने के लिए 1100 करोड़ की ऑइकॉनिक सिटी योजना व मास्टर प्लान 2031 को मर्ज किया गया है। खजुराहो के नए स्वरुप में आसपास के 16 गांव को भी नगर से जोड़ा जाएगा। आवागमन की सुविधाओं को नरे सिरे से विकसित करने के साथ ही पर्यटकों को सुविधाएं मुहैया कराने का विजन प्लान तैयार किया गया है। लेकिन वर्ष 2019 से चल रही यह योजना अभी भी कागजों तक सीमित है। चार साल में ऑइकॉनिक सिटी का प्लान अप्रूव न होने से काम शुरु नहीं हो पाया है।

आसपास के 16 गांव होना है विकसित

विजन प्लान में ऑइकॉनिक सिटी खजुराहो में एस्सेल जैसा पार्क विकसित करने का प्लान है। डीपीआर में इसके लिए जगह बनाई गई है। इसके साथ ही कुटनी डैम में वोटिंग के साथ ही क्रूज चलाने की योजना है। वहीं, दलता पहाड़ी पर गोल्फ कोर्स बनाने की अनुमति भी मांगी गई है। खजुराहो के ड्रेनेज को वल्र्ड क्लास बनानें, तालाबों का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण, चमतमाती सडक़ें बनाने की योजना ऑइकॉनिक सिटी में योजना है। इसके साथ खजुराहो में शामिल होने जा रहे आसपास के 16 गांव को भी वल्र्ड हेरीटेज साइट खजुराहो के मुताबिक विकसित किया जाएगा।

खजुराहो को डांस केपीटल ऑफ इण्डिया बनाने की भी योजना
कलेक्टर संदीप जी आर ने कहा कि मास्टर प्लॉन में एनआरएलएम, टेराकोटा कला, डांस स्कूल, पायलट ट्रेनिंग सेंटर, एयर पोर्ट का अपग्रेडेशन, नए इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वच्छता कार्ययोजना, कचरा प्रसंस्करण केन्द्र, उच्चस्तरीय फायर गाड़ी एवं मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स, आयुष अंतर्गत योगा केन्द्र, लोकल ट्रास्पोर्ट के क्षेत्र एवं मुख्य पर्यटन स्थलों के लिए दिव्यांगों के घूमने के लिए इलेक्ट्रिक गोल्फ कार, सीबरेज, पार्क, ड्रिंकिंग वॉटर सहित खजुराहो को ग्रीन बनाने से संबंधित सभी बिन्दुओं को जोडक़र काम करना है। हमें एक ऐसा खजुराहो बनाना है जो सर्वसुविधायुक्त हो। उन्होंने कहा कि खजुराहो में होने वाला नृत्य समारोह विश्व प्रख्यात है। इसके लिए सप्ताह में 1-2 दिन डांस के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे खजुराहो डांस केपीटल ऑफ इण्डिया के रूप में भी जाना जाए।

नए मास्टर प्लान की योजनाएं की समायोजित
खजुराहो के विकास के लिए ग्राम एवं नगर निवेश विभाग ने खजुराहो का नया मास्टर प्लान बनाया है। इस प्लान के तहत खजुराहो और राजनगर नगर पंचायत व आसपास के 16 गांव अचनार, ललगुंवा, जटकरा, खर्रोही, लालखेड़ी,पहाडिय़ा, टिकुरी, बमीठा के विकास की योजना बनाई गई है। इसके साथ ही खजुराहो को आइकॉन सिटी बनाने के लिए केन्द्र सरकार की योजना को भी मास्टर प्लान के साथ मर्ज किया गया है। ताकि दोनों योजनाओं के तहत खजुराहो क्षेत्र का सम्मलित विकास किया जा सके। यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थलों में शामिल खजुराहो के 25 स्मारकों के प्रति देशी के साथ ही विदेशी पर्यटकों को आर्कषित करने और उन्हें सुविधा देने की योजना इस प्लान में बनाई गई है। प्लान के तहत पूरे इलाके में सडक़ निर्माण, चौड़ीकरण, मार्केट, योगा सेंटर, साइकिल ट्रैक समेत अन्य सुविधाओं का विकास किया जाएगा।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!