Farmer died due to drowning in Chambal river | चंबल नदी में डूबने से किसान की मौत: नहाते समय पैर फिसलने से गहरे पानी में गया; गोताखोरों की मदद से हुआ रेस्क्यू – Mandsaur News

सीतामऊ थाना क्षेत्र के बसई गांव के एक किसान की चंबल नदी के डूबने से मौत हो गई। किसान हमेशा की तरह नदी में नहाने गया था इसी दौरान पैर फिसलने से वह नदी की गहराई में चला गया गया और डूबने से उसकी मौत हो हो गई।
.
चंबल में किसी व्यक्ति के डूबने की सूचना के बाद सीतामऊ थाना प्रभारी मोहन मालवीय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखोरों को मदद से रेस्क्यू शुरू किया। करीब एक घंटे की तलाशी के बाद नदी से शव निकला गया।
मृतक की पहचान लारनी गांव निवासी नारायण सिंह भंवर सिंह (65) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक का खेत नदी के निकट ही है। मृतक हमेशा की तरह आज सुबह नदी में नहाने गया था इसी दौरान हादसा हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामऊ स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया है। मामले में मर्ग दर्ज किया गया है।
Source link