खास खबरडेली न्यूज़

यूटीडी स्तरीय युवा उत्सव का हुआ सोल्लास समापन: छात्र-छात्राओं ने स्पर्धाओं में की बढ़ चढ़ कर सहभागिता

प्रथम आए विजेता अब जिला स्तरीय युवा उत्सव लेंगे भाग

छतरपुर। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय,छतरपुर में यूटीडी स्तर पर आयोजित युवा उत्सव  का समापन शनिवार को शेष प्रतियोगियों के साथ सोल्लास हो गया। शासन के आदेशानुसार 14, 15 एवं 16 सितंबर 2023 को यूटीडी स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन सभी 22 विधाओं में सफलतापूर्वक किया गया।

        मीडिया प्रभारी डा सुमति प्रकाश जैन एवं सहा प्रभारी श्री एनके पटेल के मुताबिक युवा उत्सव के पहले दिन14 सितंबर को मूक अभिनय में अवंतिका पाठक, बीएससी द्वितीय वर्ष, स्किट एवं मिमिक्री में महेश कुशवाहा, एमए प्रथम सेमेस्टर, अर्थशास्त्र, वाद-विवाद(पक्ष) में अंकिता शुक्ला, एमए प्रथम सेमेस्टर, (विपक्ष) में तृप्ति शिवहरे, बीएससी प्रथम वर्ष, कोलाज में स्वाति अग्रवाल तथा कार्टूनिंग में सुनील अहिरवार, एमए प्रथम सेमेस्टर, ड्रॉइंग एवं पेंटिंग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

      दूसरे दिन 15 सितंबर को वक्तृता स्पर्धा में अंकित शुक्ला, एमए प्रथम सेमेस्टर, एकल नृत्य में संस्कृति चौरसिया एवं रितिका शुक्ला, समूह नृत्य में शिवानी गुप्ता, बीएससी प्रथम वर्ष, निशिका शर्मा, बीएससी प्रथम वर्ष, खुशी कबीर और आदित्य उपाध्याय बीएससी फर्स्ट ईयर, स्पॉट पेंटिंग में सरगम निरंजन, बीए तृतीय वर्ष एवं पोस्टर निर्माण में मेघा निरंजन एमए प्रथम सेमेस्टर ड्राइंग पेंटिंग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।तीसरे और अंतिम दिन शनिवार 16 सितंबर को संपन्न हुई विधाओं में समूह गान (भारतीय) में स्मृति राजा बुंदेला, एमए प्रथम सेमेस्टर , संगीता धुर्वे, एमए प्रथम सेमेस्टर, भूमिका शर्मा, एमए प्रथम सेमेस्टर, मानसी यादव, बीए तृतीय वर्ष, स्वाति राजपूत, बीए द्वितीय वर्ष, प्राची त्रिपाठी, बीएससी द्वितीय वर्ष, रंगोली प्रतियोगिता में कृतिका प्रजापति तथा क्ले मॉडलिंग में सीमा प्रजापति एमए प्रथम सेमेस्टर, एकल गायन(लोकशैली) में दिव्या नायक, बीएससी प्रथम वर्ष, एकल गायन (शास्त्रीय पद्धति) में दिव्या नायक, बीएससी प्रथम वर्ष, एकल गायन (पाश्चात्य) में इशिता यादव, बीए प्रथम वर्ष ने, परकुशन वादन में प्रशांत पाठक, एमए तृतीय सेमेस्टर, संगीत एवं प्रश्न मंच में अमन चौरसिया, एमए तृतीय सेमेस्टर, दीपक चौरसिया, एमए तृतीय सेमेस्टर, लकी चौरसिया, एमए तृतीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

      युवा उत्सव प्रभारी डा ममता बाजपेई ने बताया कि अब इन सभी विधाओं में  प्रथम स्थान प्राप्त  करने सभी प्रतिभागी 21,22 एवं 23 सितंबर को जिले के विभिन्न कॉलेजों में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव की  प्रतियोगिताओं में सहभागिता करेंगे। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. शुभा तिवारी, कुलसचिव श्री यशवंत सिंह पटेल, युवा उत्सव प्रभारी प्रो. ममता वाजपेई एवं युवा उत्सव समिति सहित, विश्वविद्यालय परिवार ने प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई देते हुए आगामी स्पर्धाओं के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!